{"_id":"6973da2f413036088002056f","slug":"a-splash-of-relief-after-three-and-a-quarter-months-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-886243-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: सवा तीन महीने बाद राहत की फुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: सवा तीन महीने बाद राहत की फुहार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
1 - शीतकालीन बारिश से गेहूं की फसल को मिली संजीवनी।स्रोत-किसान
विज्ञापन
वसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर प्रकृति ने भी अपना शृंगार बदला है। सवा तीन महीने के लंबे और शुष्क इंतजार के बाद, जौलीग्रांट व डोईवाला क्षेत्र की धरती आखिरकार बारिश की बूंदों से तरबतर हुई है। पिछले साल अक्तूबर के बाद से प्यासी बैठी इस वादी के लिए यह बारिश केवल मौसम का बदलाव नहीं, बल्कि वसंत के आगमन का एक सुखद और शीतल उपहार बनकर आई है।
बारिश से किसान, पर्यावरणविद और लोग काफी खुश हैं। जिन स्थानों पर सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रबी की फसल के लिए यह बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है। बारिश के कारण महीनों से आसमान में फैली धूल भी नीचे आ गई है। जिससे वातावरण और प्रदूषण साफ हो गया है। वहीं बारिश के कारण वन महकमे ने भी राहत की सांस ली है। इससे फायर सीजन कुछ दिन पीछे चला गया है।
बारिश से गेहूं, चना, मसूर, मटर आदि रबी की फसलों को काफी लाभ मिला है। किसान आदेश कृषाली और अजय रावत ने कहा कि बारिश से रबी की फसलों को काफी लाभ मिला है। हालांकि बारिश के साथ चली तेज हवाओं से कुछ किसानों के खेतों में खड़ा गन्ना गिरा भी है। लेकिन बारिश से लाभ अधिक मिला है।
उधर एयरपोर्ट मौसम विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम साढे पांच बजे तक पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 15.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले एयरपोर्ट पर पिछले वर्ष अक्तूबर माह में कुल 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
-- -
अधिकतम तापमान में आई नौ डिग्री की गिरावट
ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी से गर्मियों की शुरुवात हो जाती है। लेकिन वसंत पंचमी के दिन बारिश और बर्फबारी के कारण चौबीस घंटे बाद ही क्षेत्र का तापमान नौ डिग्री गिर गया, जिससे ठंड बढ गई है। एयरपोर्ट मौसम विभाग द्वारा अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बुधवार का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था।
Trending Videos
बारिश से किसान, पर्यावरणविद और लोग काफी खुश हैं। जिन स्थानों पर सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रबी की फसल के लिए यह बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है। बारिश के कारण महीनों से आसमान में फैली धूल भी नीचे आ गई है। जिससे वातावरण और प्रदूषण साफ हो गया है। वहीं बारिश के कारण वन महकमे ने भी राहत की सांस ली है। इससे फायर सीजन कुछ दिन पीछे चला गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश से गेहूं, चना, मसूर, मटर आदि रबी की फसलों को काफी लाभ मिला है। किसान आदेश कृषाली और अजय रावत ने कहा कि बारिश से रबी की फसलों को काफी लाभ मिला है। हालांकि बारिश के साथ चली तेज हवाओं से कुछ किसानों के खेतों में खड़ा गन्ना गिरा भी है। लेकिन बारिश से लाभ अधिक मिला है।
उधर एयरपोर्ट मौसम विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम साढे पांच बजे तक पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 15.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले एयरपोर्ट पर पिछले वर्ष अक्तूबर माह में कुल 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
अधिकतम तापमान में आई नौ डिग्री की गिरावट
ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी से गर्मियों की शुरुवात हो जाती है। लेकिन वसंत पंचमी के दिन बारिश और बर्फबारी के कारण चौबीस घंटे बाद ही क्षेत्र का तापमान नौ डिग्री गिर गया, जिससे ठंड बढ गई है। एयरपोर्ट मौसम विभाग द्वारा अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बुधवार का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था।

कमेंट
कमेंट X