{"_id":"6973d9705e541cb743079e2f","slug":"rain-breathes-new-life-into-crops-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-886242-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: बारिश ने फूंकी फसलों में नई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: बारिश ने फूंकी फसलों में नई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय बाद हुई शीतकालीन बारिश से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। बारिश ने फसलों में नई जान फूंक दी है। खासतौर से प्रखंड के असिंचित क्षेत्रों की फसलों को बारिश से बहुत फायदा पहुंचेगा।
शुक्रवार को सर्दियों की बारिश ने सभी को राहत पहुंचाई है। आसमान में सुबह से बादल छाए हुए थे। सुबह 11 बजे से शुरू हुई हल्की और मध्यम बारिश दोपहर में जमकर हुई। बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, जौ और सब्जी की फसलों के लिए अमृत का किया है। बारिश होते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
झबरावाला के किसान रणजोध सिंह ने बारिश को रबी सीजन के लिए बेहद लाभकारी बताया। कहा कि लंबे समय से बारिश के अभाव के चलते सिंचित और असिंचित क्षेत्रों में नमी की कमी से फसलें प्रभावित हो रही थी। सिमलास ग्रांट के किसान उमेद वोरा ने बताया कि बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी पहुंची है। इससे फसलों की बढ़वार तेजी से होगी और उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
कृषि विशेषज्ञ डीएस असवाल ने बारिश को फसलों के लिए लाभकारी बताया है। वहीं, दूसरी ओर बारिश से क्षेत्र का मौसम भी बदल गया है। बारिश के कारण बाजारों में कम लोग पहुंचे।
Trending Videos
शुक्रवार को सर्दियों की बारिश ने सभी को राहत पहुंचाई है। आसमान में सुबह से बादल छाए हुए थे। सुबह 11 बजे से शुरू हुई हल्की और मध्यम बारिश दोपहर में जमकर हुई। बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, जौ और सब्जी की फसलों के लिए अमृत का किया है। बारिश होते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
झबरावाला के किसान रणजोध सिंह ने बारिश को रबी सीजन के लिए बेहद लाभकारी बताया। कहा कि लंबे समय से बारिश के अभाव के चलते सिंचित और असिंचित क्षेत्रों में नमी की कमी से फसलें प्रभावित हो रही थी। सिमलास ग्रांट के किसान उमेद वोरा ने बताया कि बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी पहुंची है। इससे फसलों की बढ़वार तेजी से होगी और उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
कृषि विशेषज्ञ डीएस असवाल ने बारिश को फसलों के लिए लाभकारी बताया है। वहीं, दूसरी ओर बारिश से क्षेत्र का मौसम भी बदल गया है। बारिश के कारण बाजारों में कम लोग पहुंचे।

कमेंट
कमेंट X