{"_id":"697d17289c81b8acb308f86c","slug":"agreement-reached-on-opening-of-school-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-890933-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: स्कूल खोलने को लेकर बनी सहमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: स्कूल खोलने को लेकर बनी सहमति
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:10 AM IST
विज्ञापन
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक में उपस्थित शिक्षक और जनप्रतिनिधि: जागरूक पाठक
- फोटो : rajori news
विज्ञापन
Trending Videos
प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक संगठन, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय लोगों की एक बैठक हुई। जिसमें सहमति बनी कि शनिवार से तेलीवाला के शिक्षक स्कूल में नियमित पठन-पाठन का कार्य करेंगे।
बृहस्पतिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में एक स्थानीय युवक द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर प्रार्थना सभा के दौरान एक शिक्षिका और अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट और छात्राओं पर टिप्पणी की गई थी। इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार के दिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिक्षक तेलीवाला प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नहीं गए। शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की खंड शिक्षा अधिकारी अठूरवाला में एक बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों ने उनकी जान माल को आरोपी युवक से खतरा बताया। बैठक में तय किया गया कि शनिवार से सभी शिक्षक स्कूल जाकर पठन-पाठन का कार्य करेंगे।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश डोभाल ने कहा कि तेलीवाला में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है। जिससे सभी शिक्षकों में काफी रोष है। तेलीवाला के स्थानीय सभासद रियासत अली ने कहा कि तेलीवाला क्षेत्र में इससे पहले कभी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। उनकी तरफ से शिक्षकों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद स्कूल खोले जाने को लेकर सहमति बनी है। मौके पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेंद्र सागर, उपाध्यक्ष विजय बहादूर, सिद्धार्थ शर्मा, जयपाल सिंह, ऊषा देवी, मनीष कांबोज, कमल कुमार, गीता पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।
-- -
- बैठक में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद शनिवार से शिक्षक स्कूल में जाकर पठन-पाठन का कार्य करेंगे। धनवीर सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला
बृहस्पतिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में एक स्थानीय युवक द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर प्रार्थना सभा के दौरान एक शिक्षिका और अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट और छात्राओं पर टिप्पणी की गई थी। इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार के दिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिक्षक तेलीवाला प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नहीं गए। शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की खंड शिक्षा अधिकारी अठूरवाला में एक बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों ने उनकी जान माल को आरोपी युवक से खतरा बताया। बैठक में तय किया गया कि शनिवार से सभी शिक्षक स्कूल जाकर पठन-पाठन का कार्य करेंगे।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश डोभाल ने कहा कि तेलीवाला में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है। जिससे सभी शिक्षकों में काफी रोष है। तेलीवाला के स्थानीय सभासद रियासत अली ने कहा कि तेलीवाला क्षेत्र में इससे पहले कभी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। उनकी तरफ से शिक्षकों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद स्कूल खोले जाने को लेकर सहमति बनी है। मौके पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेंद्र सागर, उपाध्यक्ष विजय बहादूर, सिद्धार्थ शर्मा, जयपाल सिंह, ऊषा देवी, मनीष कांबोज, कमल कुमार, गीता पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।
- बैठक में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद शनिवार से शिक्षक स्कूल में जाकर पठन-पाठन का कार्य करेंगे। धनवीर सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला
