{"_id":"697d175e7f63fd19b106fe1d","slug":"three-arrested-with-143-cases-of-liquor-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-890936-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: 143 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: 143 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली पुलिस ने हर्रावाला में चेकिंग के दौरान एक ऑटो से अंग्रेजी और देसी शराब की 143 पेटियां बरामद की हैं। शराब तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने चौकी क्षेत्र हर्रावाला में चेकिंग के दौरान तीन युवकों को ऑटो से शराब की पेटियों को ले जाते हुए पकड़ा। आरोपियों की पहचान अनिकेत निवासी डांडीपुर मोहल्ला कोतवाली देहरादून, मोनू कुमार निवासी ग्राम बसेडा, थाना नौगांसाबाद मुरादाबार उत्तरप्रदेश, सौरभ जायसवाल निवासी चंद्रलोक काॅलोनी बेहट रोड कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 128 पेटी अंग्रेजी और 15 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने चौकी क्षेत्र हर्रावाला में चेकिंग के दौरान तीन युवकों को ऑटो से शराब की पेटियों को ले जाते हुए पकड़ा। आरोपियों की पहचान अनिकेत निवासी डांडीपुर मोहल्ला कोतवाली देहरादून, मोनू कुमार निवासी ग्राम बसेडा, थाना नौगांसाबाद मुरादाबार उत्तरप्रदेश, सौरभ जायसवाल निवासी चंद्रलोक काॅलोनी बेहट रोड कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 128 पेटी अंग्रेजी और 15 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
