{"_id":"69791f046178a1453d0d92e3","slug":"baby-elephant-separated-from-the-herd-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-888655-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: झुंड से बिछुड़ा शिशु हाथी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: झुंड से बिछुड़ा शिशु हाथी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:54 AM IST
विज्ञापन
हथियों के झुंड से बिछड़ा शिशु हाथी :जागरूक पाठक
विज्ञापन
Trending Videos
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के अंतर्गत एक शिशु हाथी बीते दो दिन से खांड गांव के पास हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के किनारे खड़ा देखा जा रहा है। संभवत वह अपने झुंड से बिछुड़ गया है और हाईवे पार कर दूसरी तरफ जाना चाहता है, मगर अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से सड़क पार नहीं कर पा रहा है।
हाथी जिस जगह पर खड़ा है, वहां से मोतीचूर रेंज कार्यालय और खांड गांव डांडा चौकी चंद कदम दूर है। मगर वन कर्मी इससे अनभिज्ञ बने हुए हैं। वहीं हाइवे से आते-जाते कई लोग रुककर हाथी को काफी नजदीक से देख रहे हैं। मंगलवार रात को भी हाथी हाईवे किनारे खड़ा था। वन्य जीव प्रतिपालक सरिता भट्ट ने बताया कि जानकारी मिलते ही मोतीचूर रेंज स्टाफ को सूचित कर दिया गया है। कोशिश रहेगी की यह सुरक्षित अपने झुंड से मिल जाए। उन्होंने बताया कि आमतौर पर झुंड आसपास ही रहता है।
हाथी जिस जगह पर खड़ा है, वहां से मोतीचूर रेंज कार्यालय और खांड गांव डांडा चौकी चंद कदम दूर है। मगर वन कर्मी इससे अनभिज्ञ बने हुए हैं। वहीं हाइवे से आते-जाते कई लोग रुककर हाथी को काफी नजदीक से देख रहे हैं। मंगलवार रात को भी हाथी हाईवे किनारे खड़ा था। वन्य जीव प्रतिपालक सरिता भट्ट ने बताया कि जानकारी मिलते ही मोतीचूर रेंज स्टाफ को सूचित कर दिया गया है। कोशिश रहेगी की यह सुरक्षित अपने झुंड से मिल जाए। उन्होंने बताया कि आमतौर पर झुंड आसपास ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X