{"_id":"6975313f3b42417b0708789d","slug":"roadways-suffered-a-loss-of-rs-3-lakh-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-887041-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: रोडवेज को तीन लाख की चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: रोडवेज को तीन लाख की चपत
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ऑटो विक्रम चालकों की रैली के कारण आईएसबीटी में जाम जैसे हालत हो गए। बसों की जगह पर ऑटो विक्रम पार्क होने से देहरादून और हरिद्वार से आने वाली बसें बस अड्डे के अंदर नहीं आ सकी। यात्री रोडवेज के बजाय निजी बसों देहरादून हरिद्वार रवाना हुए। इससे रोडवेज को करीब दो से तीन लाख रुपये की चपत लगी।
दोपहर एक बजे सैकड़ों की संख्या में ऑटो विक्रम आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। कुछ विक्रम सड़क पर पार्क हो गए। इससे आईएसबीटी के बाहर जाम जैसी स्थिति बनी रही। उसके बाद ऑटो विक्रम पदाधिकारियों की मांग पर पुलिस ने आईएसबीटी में पार्क हुई रोडवेज की बसों को बाहर करवा दिया।
इससे देहरादून, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसों को सड़क पर ही सवारी बिठानी पड़ी। वहीं यूपी, पंजाब चंडीगढ़ से आने वाली रोडवेज बसें भी आईएसबीटी के बाहर ही सड़क पर पार्क रही। देहरादून से आ रही बसें भी आईएसबीटी के बाहर से खाली वापस चली गई। ऑटो विक्रम के रैली के शामिल रहने से लोग सीधे आईएसबीटी नहीं पहुंच पाए। इससे रोडवेज को करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ।
-- -
कोट-
ऑटो विक्रम की रैली के कारण आईएसबीटी परिसर में बसों की जगह ऑटो विक्रम पार्क हो गए थे। इससे बसों का संचालन प्रभावित रहा है। यात्री आईएसबीटी तक नहीं पहुंच पाए। तीन घंटे तक आईएसबीटी में यात्री नहीं दिखे। रोडवेज को दो से तीन लाख का नुकसान हुआ। - नरेंद्र कुमार गौतम, सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज ऋषिकेश डिपो
दोपहर एक बजे सैकड़ों की संख्या में ऑटो विक्रम आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। कुछ विक्रम सड़क पर पार्क हो गए। इससे आईएसबीटी के बाहर जाम जैसी स्थिति बनी रही। उसके बाद ऑटो विक्रम पदाधिकारियों की मांग पर पुलिस ने आईएसबीटी में पार्क हुई रोडवेज की बसों को बाहर करवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे देहरादून, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसों को सड़क पर ही सवारी बिठानी पड़ी। वहीं यूपी, पंजाब चंडीगढ़ से आने वाली रोडवेज बसें भी आईएसबीटी के बाहर ही सड़क पर पार्क रही। देहरादून से आ रही बसें भी आईएसबीटी के बाहर से खाली वापस चली गई। ऑटो विक्रम के रैली के शामिल रहने से लोग सीधे आईएसबीटी नहीं पहुंच पाए। इससे रोडवेज को करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ।
कोट-
ऑटो विक्रम की रैली के कारण आईएसबीटी परिसर में बसों की जगह ऑटो विक्रम पार्क हो गए थे। इससे बसों का संचालन प्रभावित रहा है। यात्री आईएसबीटी तक नहीं पहुंच पाए। तीन घंटे तक आईएसबीटी में यात्री नहीं दिखे। रोडवेज को दो से तीन लाख का नुकसान हुआ। - नरेंद्र कुमार गौतम, सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज ऋषिकेश डिपो

कमेंट
कमेंट X