{"_id":"69753004e2efdf524307056a","slug":"the-mill-management-cleared-the-dues-of-sugarcane-farmers-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-887039-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: चीनी मिल प्रबंधन ने किया गन्ना किसानों का बकाया चुकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: चीनी मिल प्रबंधन ने किया गन्ना किसानों का बकाया चुकता
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है। चीनी मिल ने भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शनिवार को 31 दिसंबर तक की गन्ना आपूर्ति का बकाया जारी कर दिया है। मिल प्रबंधन की ओर से कुल 5.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
शुगर मिल के निवर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया। शुगर मिल ने गन्ना समिति डोईवाला को दो करोड़ 60 लाख 31 हजार, देहरादून समिति को दो करोड़ 37 लाख 15 हजार, ज्वालापुर समिति को 46 लाख 65 हजार, रुड़की समिति को 29 लाख, दी पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स कॉओपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब को 4 लाख 77 हजार, दी शाकुंबरी शुगर केन ग्रोवर्स कॉओपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब को दो लाख 57 हजार, लक्सर गन्ना समिति को 7 लाख 24 हजार जारी किए गए हैं। किसानों को 31 दिसंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान दे दिया है।
-- -
नए अधिशासी निदेशक का हो रहा इंतजार
मिल में भुगतान और अन्य कामों के लिए शनिवार को निवर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को आना पड़ा। बता दें कि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक पद पर पीसीएस अधिकारी नुपूर वर्मा की नई तैनाती हुई है। अभी उनके आने का इंतजार हो रहा है। गन्ना पेराई सत्र मध्य में आ चुका है। मिल गन्ने की कमी झेल रही है। बताया जा रहा है कि पौड़ी से रिलीव नहीं होने के कारण अभी तक नई अधिशासी निदेशक मिल में नहीं पहुंच सकी है।
Trending Videos
शुगर मिल के निवर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया। शुगर मिल ने गन्ना समिति डोईवाला को दो करोड़ 60 लाख 31 हजार, देहरादून समिति को दो करोड़ 37 लाख 15 हजार, ज्वालापुर समिति को 46 लाख 65 हजार, रुड़की समिति को 29 लाख, दी पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स कॉओपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब को 4 लाख 77 हजार, दी शाकुंबरी शुगर केन ग्रोवर्स कॉओपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब को दो लाख 57 हजार, लक्सर गन्ना समिति को 7 लाख 24 हजार जारी किए गए हैं। किसानों को 31 दिसंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान दे दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए अधिशासी निदेशक का हो रहा इंतजार
मिल में भुगतान और अन्य कामों के लिए शनिवार को निवर्तमान अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को आना पड़ा। बता दें कि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक पद पर पीसीएस अधिकारी नुपूर वर्मा की नई तैनाती हुई है। अभी उनके आने का इंतजार हो रहा है। गन्ना पेराई सत्र मध्य में आ चुका है। मिल गन्ने की कमी झेल रही है। बताया जा रहा है कि पौड़ी से रिलीव नहीं होने के कारण अभी तक नई अधिशासी निदेशक मिल में नहीं पहुंच सकी है।

कमेंट
कमेंट X