{"_id":"697680047e4c66487005440b","slug":"two-grand-spiritual-zones-will-be-built-in-the-state-cm-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-887815-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुमाऊं व गढ़वाल में बनेंगे दो भव्य स्पिरिचुअल जोन : सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुमाऊं व गढ़वाल में बनेंगे दो भव्य स्पिरिचुअल जोन : सीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
बंसतोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य - स्रोत- आयोजक
विज्ञापन
वसंतोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि राज्य की आध्यात्मिक जड़ों को मजबूत करने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में एक-एक स्पिरिचुअल जोन (आध्यात्मिक क्षेत्र) विकसित किया जाएगा, जो आयुर्वेद और आध्यात्म का संगम होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में भरतजी ने भगवान नारायण की स्थापना कर इसका पूजन किया था। आदि गुरु शंकराचार्य ने भी इस धरती पर विशेष पूजन किया था। उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर मिथिला संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचा रही है। यह भारत के युवाओं के भी संदेश है। हमारी सनातन धर्म ध्वजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में शान से लहरा रही है।
अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर बना। इस मंदिर के लिए भी हमने बड़ा संघर्ष किया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का बनना हो या फिर 2013 की आपदा से केदारनाथ में जो क्षति हुई थी उसे फिर से भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत काम हो रहा है।
केदारखंड और मानसखंड से मंदिरों का जीर्णोद्धार, पुनरोद्धार किया जा रहा है। हरिपुर कालसी में यमुना तीर्थस्थल के पुनरोद्धार को लेकर या फिर हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर जैसे ऐतिहासिक परियोजनाओं के माध्यम से देवभूमि का सांस्कृतिक महत्व स्थापित किया जा रहा है। देहरादून के दून विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति, दर्शन और इतिहास के गहन अध्ययन के लिए सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की गई है। 2022 में समान नागरिक संहिता बनाने को जो वचन दिया था उसे 27 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है। भ्रष्टाचार पर कठोर वार किया जा रहा है। इस अवसर पर महंत वत्सल शर्मा, रवि प्रपन्नाचार्य, मेयर शंभू पासवान, प्रतीक कालिया, वीरेंद्र सजवाण आदि उपस्थित रहे।
-- -
मैथिली के गीतों पर थिरकते नजर आए श्रोता
वसंतोत्सव के तहत श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने गढ़वाली गीत गाए। इस दौरान गढ़वाली गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते नजर आए। मैथिली ठाकुर ने सर्वप्रथम खोली का गणेशा, दैणा होइयां पंचनाम देवता गीत गाया। इसके बाद उन्होंने बेडू पाको बारामास गीत गाया। उनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते नजर आए।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में भरतजी ने भगवान नारायण की स्थापना कर इसका पूजन किया था। आदि गुरु शंकराचार्य ने भी इस धरती पर विशेष पूजन किया था। उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर मिथिला संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचा रही है। यह भारत के युवाओं के भी संदेश है। हमारी सनातन धर्म ध्वजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में शान से लहरा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर बना। इस मंदिर के लिए भी हमने बड़ा संघर्ष किया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का बनना हो या फिर 2013 की आपदा से केदारनाथ में जो क्षति हुई थी उसे फिर से भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत काम हो रहा है।
केदारखंड और मानसखंड से मंदिरों का जीर्णोद्धार, पुनरोद्धार किया जा रहा है। हरिपुर कालसी में यमुना तीर्थस्थल के पुनरोद्धार को लेकर या फिर हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर जैसे ऐतिहासिक परियोजनाओं के माध्यम से देवभूमि का सांस्कृतिक महत्व स्थापित किया जा रहा है। देहरादून के दून विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति, दर्शन और इतिहास के गहन अध्ययन के लिए सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की गई है। 2022 में समान नागरिक संहिता बनाने को जो वचन दिया था उसे 27 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है। भ्रष्टाचार पर कठोर वार किया जा रहा है। इस अवसर पर महंत वत्सल शर्मा, रवि प्रपन्नाचार्य, मेयर शंभू पासवान, प्रतीक कालिया, वीरेंद्र सजवाण आदि उपस्थित रहे।
मैथिली के गीतों पर थिरकते नजर आए श्रोता
वसंतोत्सव के तहत श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने गढ़वाली गीत गाए। इस दौरान गढ़वाली गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते नजर आए। मैथिली ठाकुर ने सर्वप्रथम खोली का गणेशा, दैणा होइयां पंचनाम देवता गीत गाया। इसके बाद उन्होंने बेडू पाको बारामास गीत गाया। उनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते नजर आए।

कमेंट
कमेंट X