{"_id":"6926e7c5e9eac72b880c92ae","slug":"165-development-proposals-passed-in-the-board-meeting-emphasis-on-improvement-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-147538-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: बोर्ड बैठक में विकास के 165 प्रस्ताव पारित, सुधार पर दिया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: बोर्ड बैठक में विकास के 165 प्रस्ताव पारित, सुधार पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-नौ वार्डों में नए कार्यों को मिली स्वीकृति, विभागीय समन्वय बैठकों का होगा आयोजन
बोर्ड बैठक में विकास के 165 प्रस्ताव पारित, सुधार पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी
पिरान कलियर। नगर पंचायत कलियर बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम निर्णय पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष समीना खातून ने की। बैठक में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, जलनिकासी सुधार, पीएम आवास योजना और नागरिक सुविधाओं से जुड़े 165 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें अनुमोदित किया गया।
कलियर। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद, अध्यक्ष समीना खातून, अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान, सभासद अमजद मलिक, नाजिम त्यागी, दिलबाग त्यागी, मेहरुबा, जाबिर सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।
वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर के तीनों पुलों पर सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन चालू कराने तथा लंबित स्ट्रीट लाइट कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। वार्ड 9 की मेहरुबा और वार्ड 7 के जाबिर ने सड़क, बिजली, सफाई व अन्य विकास प्रस्ताव रखे, जिन्हें बोर्ड ने स्वीकार किया।
नगर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने तथा महिलाओं-बच्चों के लिए इमाम साहब दरगाह से किलकिली साहब तक वॉकिंग रोड विकसित करने का निर्णय लिया गया। नौ वार्डों में कई निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिली।
जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण और समाज कल्याण विभाग के साथ नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने का निर्णय हुआ। सभी प्रस्तावों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक सहमति बनी है। बैठक में सलीम प्रधान, सत्तार अहमद, अमीर आजम, जावेद साबरी, रहीस अहमद, डॉक्टर शहजाद, कलीम अहमद, गुलफाम साबरी, इस्तेकार प्रधान, अहसान कुरैशी, गौरव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बोर्ड बैठक में विकास के 165 प्रस्ताव पारित, सुधार पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी
पिरान कलियर। नगर पंचायत कलियर बोर्ड बैठक में बुधवार को कई अहम निर्णय पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष समीना खातून ने की। बैठक में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, जलनिकासी सुधार, पीएम आवास योजना और नागरिक सुविधाओं से जुड़े 165 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें अनुमोदित किया गया।
कलियर। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद, अध्यक्ष समीना खातून, अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान, सभासद अमजद मलिक, नाजिम त्यागी, दिलबाग त्यागी, मेहरुबा, जाबिर सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने गंगनहर के तीनों पुलों पर सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन चालू कराने तथा लंबित स्ट्रीट लाइट कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। वार्ड 9 की मेहरुबा और वार्ड 7 के जाबिर ने सड़क, बिजली, सफाई व अन्य विकास प्रस्ताव रखे, जिन्हें बोर्ड ने स्वीकार किया।
नगर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने तथा महिलाओं-बच्चों के लिए इमाम साहब दरगाह से किलकिली साहब तक वॉकिंग रोड विकसित करने का निर्णय लिया गया। नौ वार्डों में कई निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिली।
जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण और समाज कल्याण विभाग के साथ नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने का निर्णय हुआ। सभी प्रस्तावों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक सहमति बनी है। बैठक में सलीम प्रधान, सत्तार अहमद, अमीर आजम, जावेद साबरी, रहीस अहमद, डॉक्टर शहजाद, कलीम अहमद, गुलफाम साबरी, इस्तेकार प्रधान, अहसान कुरैशी, गौरव आदि मौजूद रहे।