{"_id":"6932d75609141c7b4d03914c","slug":"265-tractor-trolleys-challaned-20-seized-in-mangalore-jhabreda-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849765-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: मंगलौर, झबरेड़ा में 265 ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के चालान, 20 सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: मंगलौर, झबरेड़ा में 265 ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के चालान, 20 सीज
विज्ञापन
विज्ञापन
आरटीओ ने दो दिन देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में मंगलौर और झबरेड़ा में 265 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालान किए गए। 20 ट्रैक्टर-ट्राॅली ओवरलोड होने, हेड और बैकलाइट आदि की खामियों पर सीज हुई है। कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को कम और रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर और लाल कपड़ा आदि लगाया गया।
जिले में शुगर मिलें अपने पेराई सत्र शुरू कर चुकी हैं। लगातार ठंड बढ़ने पर अब कोहरा हो रहा है। देहात से हाईवे और अन्य स्थानों से होकर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली तौल केंद्र और मिल पहुंच रही है।
ट्रैक्टर-ट्राॅलियों की आवाजाही बढ़ने और विजिबिलिटी कम होने पर सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा हर वक्त बना रहता है। पिछले साल कोहरे में सामान्य और गंभीर दुर्घटना हुई। अब सड़क दुर्घटनाओं को कम और रोकने के लिए आरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चले अभियान में 265 ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों के चालान किए गए। गन्ने से ओवरलोड होने वाली ट्राॅली, हेड और बैकलाइट जैसी खामियों के कारण 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज हुई हैं।
विभागीय सख्ती से ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों में भी हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ (प्रवर्तन) एल्विन रॉक्सी ने बताया कि फॉग सीजन शुरू हो गया है। सभी ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों से निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करें। चेकिंग में जिन वाहनों में कमी मिलती है तो चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में शुगर मिलें अपने पेराई सत्र शुरू कर चुकी हैं। लगातार ठंड बढ़ने पर अब कोहरा हो रहा है। देहात से हाईवे और अन्य स्थानों से होकर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली तौल केंद्र और मिल पहुंच रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर-ट्राॅलियों की आवाजाही बढ़ने और विजिबिलिटी कम होने पर सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा हर वक्त बना रहता है। पिछले साल कोहरे में सामान्य और गंभीर दुर्घटना हुई। अब सड़क दुर्घटनाओं को कम और रोकने के लिए आरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चले अभियान में 265 ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों के चालान किए गए। गन्ने से ओवरलोड होने वाली ट्राॅली, हेड और बैकलाइट जैसी खामियों के कारण 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज हुई हैं।
विभागीय सख्ती से ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों में भी हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ (प्रवर्तन) एल्विन रॉक्सी ने बताया कि फॉग सीजन शुरू हो गया है। सभी ट्रैक्टर-ट्राॅली चालकों से निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करें। चेकिंग में जिन वाहनों में कमी मिलती है तो चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी।