{"_id":"66fd3d79f3cd031b2e06706f","slug":"accused-of-robbing-a-businessman-by-throwing-chilli-in-his-eyes-arrested-roorkee-news-c-5-1-drn1027-515638-2024-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee Crime: व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर की थी लूट, रकम के साथ आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee Crime: व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर की थी लूट, रकम के साथ आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 02 Oct 2024 06:39 PM IST
सार
12 सितंबर की रात विपिन कुमार निवासी मंगलौर की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों ने मिर्च झोंककर 10 हजार रुपये लूट लिए थे।
विज्ञापन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मंगलौर पुलिस ने व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर लूटने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
Trending Videos
12 सितंबर की रात विपिन कुमार निवासी मंगलौर की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों ने मिर्च झोंककर 10 हजार रुपये लूट लिए थे। अगले दिन पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने घटना के खुलासे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर निर्देशित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहनता से जांच के साथ पूर्व में लूट की घटनाओं में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया।
Roorkee: दो माह पहले चाकू से हमले में घायल पंकित की एम्स में मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने घेरी गंगनहर कोतवाली
इसके चलते पुलिस ने आरोपी को मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी से लूटी गई धनराशि के साथ दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम सुमित निवासी नजरपुरा कोतवाली मंगलौर बताया। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।