{"_id":"6921a9c586601816910075bf","slug":"damaged-steel-girder-bridge-in-piran-kaliyar-becomes-a-danger-roorkee-news-c-5-1-drn1027-840194-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पिरान कलियर में क्षतिग्रस्त स्टील गार्डर पुल बना खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पिरान कलियर में क्षतिग्रस्त स्टील गार्डर पुल बना खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टील गार्डर पुल इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पुल की दोनों ओर की एप्रोच स्लैब बुरी टूट गई है जिससे सड़क की सतह उखड़कर सरिये दिखाई देने लगे हैं। सुरक्षा दीवार न होने से वाहन फिसलने और फंसने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रात में अंधेरा होने पर जोखिम और अधिक बढ़ जाता है।
स्थानीय सभासद नाजिम त्यागी, अमजद मलिक, इसरार शरीफ, इस्तिकार, सफीक मलिक, कासिम खान, अफजाल और सलीम पीरजी ने बताया कि एप्रोच स्लैब टूटने से सड़क में गहराई बन गई है। इसके कारण वाहन उछलकर असंतुलित हो जाते हैं। कांवड़ पटरी की ओर सड़क के अधिक ऊंचे ढलान के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
लोगों का कहना है कि समय पर मरम्मत न होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में ब्रिडकुल की ओर से निर्मित इस पुल की एप्रोच स्लैब का जल्दी क्षतिग्रस्त होना निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करता है। नगरवासियों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है।
ब्रिडकुल के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि सहायक व कनिष्ठ अभियंता को निरीक्षण के निर्देश दे दिए गए हैं और ठेकेदार को मरम्मत का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर एप्रोच स्लैब को ठीक कर दिया जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय सभासद नाजिम त्यागी, अमजद मलिक, इसरार शरीफ, इस्तिकार, सफीक मलिक, कासिम खान, अफजाल और सलीम पीरजी ने बताया कि एप्रोच स्लैब टूटने से सड़क में गहराई बन गई है। इसके कारण वाहन उछलकर असंतुलित हो जाते हैं। कांवड़ पटरी की ओर सड़क के अधिक ऊंचे ढलान के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि समय पर मरम्मत न होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में ब्रिडकुल की ओर से निर्मित इस पुल की एप्रोच स्लैब का जल्दी क्षतिग्रस्त होना निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करता है। नगरवासियों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है।
ब्रिडकुल के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि सहायक व कनिष्ठ अभियंता को निरीक्षण के निर्देश दे दिए गए हैं और ठेकेदार को मरम्मत का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर एप्रोच स्लैब को ठीक कर दिया जाएगा।