{"_id":"6921aa8a2787c90a390af003","slug":"relief-urea-consignment-reached-committee-warehouses-roorkee-news-c-5-1-drn1027-840201-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहत : समिति गोदामों पर पहुंची यूरिया की खेप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहत : समिति गोदामों पर पहुंची यूरिया की खेप
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद की किल्लत से परेशान किसानों को थोड़ी राहत मिली है। इफको से यूरिया की खेप गन्ना समिति और ब्लॉक की किसान सेवा सहकारी समितियों में पहुंचना शुरू हो गई है। गोदाम पर किसानों को यूरिया का वितरण भी शुरू हो गया है। डीएपी के लिए किसानों को अभी इंतजार करना होगा।
सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर से 50 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं। इन किसानों को समिति के 14 गोदामों से खाद उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा ब्लॉक की 8 किसान सेवा सहकारी समितियों से भी किसानों को खाद मिलती है। पिछले कई दिनों से यूरिया और डीएपी की किल्लत बनी हुई है। पिछले दिनों गन्ना समिति की ओर से इफको को खाद की डिमांड भेजी गई थी लेकिन सीमित मात्रा में ही खाद उपलब्ध होने पर गोदाम एक बार फिर खाली हो गए थे।
इस बीच, इफको ने करीब 23 हजार बैग यूरिया लक्सर की समितियों को उपलब्ध कराया है। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि गन्ना समिति के गोदामों पर 15 हजार और सहकारी समितियों में करीब करीब 8 हजार बैग यूरिया उपलब्ध कराया गया है। यूरिया गोदामों तक पहुंचना शुरू हो गया है। सहकारी गन्ना समिति के विशेष सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि इफको से यूरिया की खेप पहुंचना शुरू हो गई है। किसानों को भी यूरिया का वितरण शुरू कर दिया गया है।
Trending Videos
सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर से 50 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं। इन किसानों को समिति के 14 गोदामों से खाद उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा ब्लॉक की 8 किसान सेवा सहकारी समितियों से भी किसानों को खाद मिलती है। पिछले कई दिनों से यूरिया और डीएपी की किल्लत बनी हुई है। पिछले दिनों गन्ना समिति की ओर से इफको को खाद की डिमांड भेजी गई थी लेकिन सीमित मात्रा में ही खाद उपलब्ध होने पर गोदाम एक बार फिर खाली हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, इफको ने करीब 23 हजार बैग यूरिया लक्सर की समितियों को उपलब्ध कराया है। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि गन्ना समिति के गोदामों पर 15 हजार और सहकारी समितियों में करीब करीब 8 हजार बैग यूरिया उपलब्ध कराया गया है। यूरिया गोदामों तक पहुंचना शुरू हो गया है। सहकारी गन्ना समिति के विशेष सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि इफको से यूरिया की खेप पहुंचना शुरू हो गई है। किसानों को भी यूरिया का वितरण शुरू कर दिया गया है।