{"_id":"6921a9f173c2dc58d40f06d7","slug":"kaushik-public-school-first-in-kho-kho-girls-category-roorkee-news-c-5-1-drn1027-840195-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: खो-खो बालिका वर्ग में कौशिक पब्लिक स्कूल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: खो-खो बालिका वर्ग में कौशिक पब्लिक स्कूल प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कस्बा स्थित एंबिशन पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 15 से अधिक विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन और शतरंज जैसी स्पर्धाएं बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित कराई गईं। एंबिशन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया।
शतरंज में मक्खन, दक्ष, आदि और लक्षिका ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन में ओम, वंशज, अंशिका, कविता और दक्ष ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यूके एकेडमी प्रथम, किसान इंटर कॉलेज द्वितीय और कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में किसान पब्लिक स्कूल प्रथम, रातिराम हाईस्कूल द्वितीय और एंबिशन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में गुरु ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल प्रथम, भारतीय अकादमी द्वितीय और स्नो व्हाइट स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो (बालिका वर्ग) में कौशिक पब्लिक स्कूल ने प्रथम, रॉयल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं किसान मॉडर्न इंटर स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एंबिशन पब्लिक स्कूल को चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वास सिंह पंवार, निदेशक सोनम रॉस पंवार एवं प्रधानाचार्या पूजा सत्संगी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज सुमित स्वामी,अनुज यादव, अक्षय सैनी, प्रतीक, पल्लवी, रेखा, मोनिका, मोहित व बृजेश मौजूद रहे।
शतरंज में मक्खन, दक्ष, आदि और लक्षिका ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन में ओम, वंशज, अंशिका, कविता और दक्ष ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यूके एकेडमी प्रथम, किसान इंटर कॉलेज द्वितीय और कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग में किसान पब्लिक स्कूल प्रथम, रातिराम हाईस्कूल द्वितीय और एंबिशन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में गुरु ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल प्रथम, भारतीय अकादमी द्वितीय और स्नो व्हाइट स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो (बालिका वर्ग) में कौशिक पब्लिक स्कूल ने प्रथम, रॉयल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं किसान मॉडर्न इंटर स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एंबिशन पब्लिक स्कूल को चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वास सिंह पंवार, निदेशक सोनम रॉस पंवार एवं प्रधानाचार्या पूजा सत्संगी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज सुमित स्वामी,अनुज यादव, अक्षय सैनी, प्रतीक, पल्लवी, रेखा, मोनिका, मोहित व बृजेश मौजूद रहे।