{"_id":"6921aa3d27e4245b990b9217","slug":"students-became-ministers-answered-questions-in-parliament-roorkee-news-c-5-1-drn1027-840198-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: छात्र बने मंत्री, संसद में दिए सवालों के जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: छात्र बने मंत्री, संसद में दिए सवालों के जवाब
विज्ञापन
विज्ञापन
दल्लावाला के रानी धर्म कुंवर राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के तहत युवा संसद सत्र 2025-26 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संसद की कार्रवाई की जानकारी देना रहा।
संसद सत्र में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल का आयोजन किया गया। प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री से महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित तीखे सवाल किए गए। प्रत्युत्तर में महिला एवं बाल विकासमंत्री ने बहुत ही सुंदर ढंग से सटीक आंकड़े पेश किए। सभा में निशा लोक सभा अध्यक्ष बनी, नीलम ने प्रधानमंत्री, राजन ने गृह मंत्री, साक्षी ने वित्त मंत्री, बुलबुल ने विदेश मंत्री, स्वाति ने शिक्षामंत्री, सिमरन स्वास्थ्य मंत्री बनीं।
दिनेश ने युवा एवं खेल मंत्री, कविता ने कृषि मंत्री, साक्षी ने श्रम एवं रोजगार मंत्री, शीतल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री, निशा ने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज मंत्री, कार्मिक सचिवालय प्रशासन शगुन, ललिता, राखी, शीतल नेता प्रतिपक्ष एवं आरती, कनिका, आंचल, मनीषा ने विपक्षी सांसद की भूमिका अदा की।
दर्शक दीर्घा में महाविद्यालय से उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने योग्य रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. निवेदिता प्रियदर्शनी, डॉ. प्रज्ञा राजवंशी, डॉ. रेणु देवी व निशांत, अक्षित, सौरभ, वैभव, अंजलि, पूजा, वंदना आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे ।
Trending Videos
संसद सत्र में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल का आयोजन किया गया। प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री से महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित तीखे सवाल किए गए। प्रत्युत्तर में महिला एवं बाल विकासमंत्री ने बहुत ही सुंदर ढंग से सटीक आंकड़े पेश किए। सभा में निशा लोक सभा अध्यक्ष बनी, नीलम ने प्रधानमंत्री, राजन ने गृह मंत्री, साक्षी ने वित्त मंत्री, बुलबुल ने विदेश मंत्री, स्वाति ने शिक्षामंत्री, सिमरन स्वास्थ्य मंत्री बनीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनेश ने युवा एवं खेल मंत्री, कविता ने कृषि मंत्री, साक्षी ने श्रम एवं रोजगार मंत्री, शीतल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री, निशा ने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज मंत्री, कार्मिक सचिवालय प्रशासन शगुन, ललिता, राखी, शीतल नेता प्रतिपक्ष एवं आरती, कनिका, आंचल, मनीषा ने विपक्षी सांसद की भूमिका अदा की।
दर्शक दीर्घा में महाविद्यालय से उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने योग्य रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. निवेदिता प्रियदर्शनी, डॉ. प्रज्ञा राजवंशी, डॉ. रेणु देवी व निशांत, अक्षित, सौरभ, वैभव, अंजलि, पूजा, वंदना आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे ।