{"_id":"6946e9c83af9fc36e30691e2","slug":"clouds-remained-throughout-the-day-cold-wave-prevailed-in-the-afternoon-roorkee-news-c-5-1-drn1027-861276-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: दिनभर छाए रहे बादल, दोपहर में चली शीतलहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: दिनभर छाए रहे बादल, दोपहर में चली शीतलहर
विज्ञापन
शुक्रवार की रात नगर में जलाए गए अलाव ( संवाद )
- फोटो : शनि अमावस्या पर शनिदेव का पूजन करते स्वामी महारामदास
विज्ञापन
शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी शहर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दोपहर में चली शीतलहर ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। आईआईटी रुड़की के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान सामान्य औसत से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह से ही कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। लक्सर, बुग्गावाला और नारसन क्षेत्रों में हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर दृश्यता केवल 10 से 15 मीटर तक सिमट गई। इससे वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलानी पड़ी।
ठंड और कोहरे के कारण बाजारों में चहल-पहल कम रही और लोग केवल जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए। दोपहिया वाहन चालकों और खुले में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम के रैन बसेरों में बिस्तर व हीटर की व्यवस्था की गई है लेकिन बढ़ती ठंड के आगे यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
Trending Videos
सुबह से ही कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। लक्सर, बुग्गावाला और नारसन क्षेत्रों में हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर दृश्यता केवल 10 से 15 मीटर तक सिमट गई। इससे वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड और कोहरे के कारण बाजारों में चहल-पहल कम रही और लोग केवल जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए। दोपहिया वाहन चालकों और खुले में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम के रैन बसेरों में बिस्तर व हीटर की व्यवस्था की गई है लेकिन बढ़ती ठंड के आगे यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X