{"_id":"6946ec58d1b9b805d60e58ab","slug":"passengers-please-noteno-room-situation-in-trains-roorkee-news-c-5-1-drn1027-861289-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेनों में नो रूम की स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेनों में नो रूम की स्थिति
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आप रुड़की से हेमकुंड, जयनगर या ओखा आदि जाने का विचार बना रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लगनी तय है। रुड़की से अब ट्रेनों में नए साल के जश्न को देखते हुए नो रूम की स्थिति है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के परिवार, छात्रों व अन्य लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। काफी लोग ट्रेनों में सस्ते किराये और समय की बचत के लिए टिकट बुक करते हैं लेकिन सीटें न होने से आपको परेशानी हो सकती है। हेमकुंड, शहीद, सरयू-यमुना और उत्तरांचल एक्सप्रेस में नो वेटिंग की स्थिति है। मुख्य टिकट पर्यवेक्षक राजू का कहना है कि ऋषिकेश कटरा, अमृतसर जयनगर आदि ट्रेनें नियमित अपडाउन करती हैं। देहरादून ओखा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक है इसमें भी नो रूम की स्थिति है।
अहमदाबाद और मुंबई रूट पर वेटिंग सौ पार
रुड़की से होकर करीब 42 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। हर एक में अब वेटिंग की स्थिति है। इन ट्रेनों में ऋषिकेश अहमदाबाद और हरिद्वार मुंबई ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें 100 से अधिक वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में चार जनवरी 2026 के बाद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाएगी।
Trending Videos
नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के परिवार, छात्रों व अन्य लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। काफी लोग ट्रेनों में सस्ते किराये और समय की बचत के लिए टिकट बुक करते हैं लेकिन सीटें न होने से आपको परेशानी हो सकती है। हेमकुंड, शहीद, सरयू-यमुना और उत्तरांचल एक्सप्रेस में नो वेटिंग की स्थिति है। मुख्य टिकट पर्यवेक्षक राजू का कहना है कि ऋषिकेश कटरा, अमृतसर जयनगर आदि ट्रेनें नियमित अपडाउन करती हैं। देहरादून ओखा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक है इसमें भी नो रूम की स्थिति है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अहमदाबाद और मुंबई रूट पर वेटिंग सौ पार
रुड़की से होकर करीब 42 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। हर एक में अब वेटिंग की स्थिति है। इन ट्रेनों में ऋषिकेश अहमदाबाद और हरिद्वार मुंबई ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें 100 से अधिक वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में चार जनवरी 2026 के बाद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाएगी।

कमेंट
कमेंट X