{"_id":"6946ea57016951dfb80f71d5","slug":"iit-passed-the-samples-in-the-test-1300-new-lights-reached-the-corporation-roorkee-news-c-5-1-drn1027-861280-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: आईआईटी ने जांच में सैंपल किए पास, 1300 नई लाइटें निगम पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: आईआईटी ने जांच में सैंपल किए पास, 1300 नई लाइटें निगम पहुंचीं
विज्ञापन
नगर निगम में पहुंची स्ट्रीट लाइट। -संवाद
- फोटो : टूंडला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनाें के इंतजार में बैठे रेलयात्री
विज्ञापन
आईआईटी को भेजे गए स्ट्रीट लाइट के सैंपल जांच में पास होने के बाद शनिवार को 1300 नई लाइटों की तीसरी खेप निगम पहुंच गई। इससे अधिकांश इलाकों में छाए अंधेरे की समस्या दूर हो सकेगी।
नगर निगम ने दिवाली से पहले 2800 स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर में शामिल फर्माें के स्ट्रीट लाइट के सैंपल आईआईटी रुड़की से टेस्ट कराए गए थे। इनमें से 500 लाइटों की पहली खेप पहुंची तो टेंडर में दर्शाए गए मॉडल में भिन्नता पाई गई।
इसके बाद नगर आयुक्त की ओर से और लाइटों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई। साथ ही जो लाइटें लगा दी गई थीं उनके सैंपल जांच के लिए आईआईटी को भेजे गए थे। आईआईटी ने गुणवत्ता के लिहाज से इन लाइटों को सही पाया। इसके बाद संबंधित फर्म को ऑर्डर की बची लाइट सप्लाई किए जाने की अनुमति दी गई। शनिवार को निगम में 1300 नई लाइटें पहुंच गई हैं। जल्द ही इन्हें विभिन्न वार्डों में लगाया जाएगा।
आईआईटी को भेजे गए सैंपल जांच में पास हो गए हैं। इसके बाद फर्म को ऑर्डर के तहत लाइटें सप्लाई करने की अनुमति दी गई। अब 1300 लाइटें और आ गई हैं। विद्युत अनुभाग को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से सभी वार्डों में लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। -राकेश चंद्र तिवारी, नगर आयुक्त
Trending Videos
नगर निगम ने दिवाली से पहले 2800 स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर में शामिल फर्माें के स्ट्रीट लाइट के सैंपल आईआईटी रुड़की से टेस्ट कराए गए थे। इनमें से 500 लाइटों की पहली खेप पहुंची तो टेंडर में दर्शाए गए मॉडल में भिन्नता पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद नगर आयुक्त की ओर से और लाइटों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई। साथ ही जो लाइटें लगा दी गई थीं उनके सैंपल जांच के लिए आईआईटी को भेजे गए थे। आईआईटी ने गुणवत्ता के लिहाज से इन लाइटों को सही पाया। इसके बाद संबंधित फर्म को ऑर्डर की बची लाइट सप्लाई किए जाने की अनुमति दी गई। शनिवार को निगम में 1300 नई लाइटें पहुंच गई हैं। जल्द ही इन्हें विभिन्न वार्डों में लगाया जाएगा।
आईआईटी को भेजे गए सैंपल जांच में पास हो गए हैं। इसके बाद फर्म को ऑर्डर के तहत लाइटें सप्लाई करने की अनुमति दी गई। अब 1300 लाइटें और आ गई हैं। विद्युत अनुभाग को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से सभी वार्डों में लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। -राकेश चंद्र तिवारी, नगर आयुक्त

कमेंट
कमेंट X