{"_id":"6813627d715278a09901c0e4","slug":"kidnapping-of-minor-in-front-of-father-in-roorkee-roorkee-news-c-5-1-drn1027-678605-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee Crime: पिता के सामने नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले गए तीन बाइक सवार, तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee Crime: पिता के सामने नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले गए तीन बाइक सवार, तलाश में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 02 May 2025 04:52 PM IST
सार
नाबालिग को सुबह 4:30 बजे बाइक सवार सुहेल, साकिब और सलमान बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। उन्होंने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन सुहेल पक्ष के लोग पुत्री को लेकर फरार हो गए।
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
पिता के सामने नाबालिग बेटी काे तीन युवकों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को भी पुलिस खंगाल रही है।
Trending Videos
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि नाबालिग पुत्री को बृहस्पतिवार सुबह 4:30 बजे बाइक सवार सुहेल, साकिब और सलमान बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। उन्होंने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन सुहेल पक्ष के लोग पुत्री को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को भी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Roorkee: साथियों के साथ रेलवे लाइन पर रील बना रहे नाबालिग को खंभे से लगा करंट, अस्पताल में मौत
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि को मुकदमे की जांच सौंपी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नाबालिग की तलाश के लिए कुछ नंबर भी खंगाले जा रहे हैं।