{"_id":"6765b087a83f9701250f224c","slug":"two-friends-who-came-to-meet-a-girl-were-kidnapped-case-registered-roorkee-news-c-5-1-drn1030-575015-2024-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Sun, 22 Dec 2024 04:21 PM IST
सार
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण कर लिया गया। उनका शारीरिक शोषण कर फिर अश्लील वीडियो भी बनाया गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का कुछ युवकों ने उनकी ही कार से अपहरण कर लिया और एक बाग में ले गए। आरोप है कि युवकों ने दोनों का शारीरिक शोषण किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक युवक को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जिला सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी एक युवती से कुछ माह पूर्व दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। 17 दिसंबर की सुबह युवती ने उसे रुड़की टॉकीज पर मिलने बुलाया था। वह अपनी कार से एक दोस्त के साथ युवती से मिलने रुड़की पहुंचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि इस दौरान युवती उससे मिलने आई। युवती के साथ कुछ युवक भी आए थे। आरोप है कि युवकों ने दोनों का उनकी ही कार में अपहरण कर लिया और बेहट शाकुंभरी रोड, सहारनपुर के एक आम के बाग में ले गए। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही दोनों का शारीरिक शोषण किया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा पर्यवेक्षकों ने तैयार किए नामों के पैनल, 25-26 दिसंबर को होगा मंथन
मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। साथ ही गुप्तांगों पर जलती सिगरेट भी दाग दी। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर विक्की त्यागी निवासी रई, थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।I