{"_id":"69623cc8f4c607d92303d690","slug":"irrigation-department-of-karnaprayag-will-get-a-building-rudraprayag-news-c-48-1-kpg1001-120546-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: कर्णप्रयाग के सिंचाई विभाग को मिलेगा भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: कर्णप्रयाग के सिंचाई विभाग को मिलेगा भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-80 के दशक का बना भवन हो गया था बदहाल, 95 लाख से अधिक मिले
कर्णप्रयाग। नगर से लगे देवतोली में संचालित सिंचाई विभाग के उपखंड कार्यालय को जनया भवन मिलेगा। यहां विभाग को नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। करीब 95 लाख से सिंचाई विभाग का नया भवन तैयार होगा।
पोखरी रोड पर देवतोली में सिंचाई विभाग का उपखंड कार्यालय संचालित है। अस्सी के दशक में स्थापित इस उपखंड कार्यालय की हालात बेहद खराब है। दीवारों में कई जगह दरारे आ गईं हैं। विभाग ने इन दरारों को वैकल्पिक रूप से भरा है। यहां एक कार्यालय के साथ ही दो आवासीय भवन हैं। इस कार्यालय में कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ ब्लाॅक सहित गौचर नगर क्षेत्र के गांवों की सिंचाई, बाढ़ सुरक्षा सहित अन्य कार्यों के लिए लोग पहुंचते हैं। ऐसे में विभाग ने यहां नया भवन बनाने की स्वीकृति दी है। विभाग के सहायक अभियंता शुभम डोभाल ने बताया कि यहां विभाग के पास काफी भूमि है। ऐसे में नए भवन का निर्माण अलग से किया जाएगा। जिससे कार्यालय के काम काज के अलावा यहां आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
कर्णप्रयाग। नगर से लगे देवतोली में संचालित सिंचाई विभाग के उपखंड कार्यालय को जनया भवन मिलेगा। यहां विभाग को नए भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। करीब 95 लाख से सिंचाई विभाग का नया भवन तैयार होगा।
पोखरी रोड पर देवतोली में सिंचाई विभाग का उपखंड कार्यालय संचालित है। अस्सी के दशक में स्थापित इस उपखंड कार्यालय की हालात बेहद खराब है। दीवारों में कई जगह दरारे आ गईं हैं। विभाग ने इन दरारों को वैकल्पिक रूप से भरा है। यहां एक कार्यालय के साथ ही दो आवासीय भवन हैं। इस कार्यालय में कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ ब्लाॅक सहित गौचर नगर क्षेत्र के गांवों की सिंचाई, बाढ़ सुरक्षा सहित अन्य कार्यों के लिए लोग पहुंचते हैं। ऐसे में विभाग ने यहां नया भवन बनाने की स्वीकृति दी है। विभाग के सहायक अभियंता शुभम डोभाल ने बताया कि यहां विभाग के पास काफी भूमि है। ऐसे में नए भवन का निर्माण अलग से किया जाएगा। जिससे कार्यालय के काम काज के अलावा यहां आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन