{"_id":"697ccdf9f2b0c8f56f081e86","slug":"seeds-and-plants-distributed-to-farmers-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116673-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: कृषकों को बांटे बीज और पौधे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: कृषकों को बांटे बीज और पौधे
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जखोली। विकासखंड जखोली के सभागार कक्ष में उन्नत कृषि एवं बागवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्लांट बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों को फल एवं सब्जियों के पौधों का वितरण किया गया और आधुनिक तकनीक से खेती करने के तरीके सिखाए गए।
कार्यक्रम में 75 किसानों को 300 उन्नत पौधे बांटे गए। वहीं नकदी फसल को बढ़ावा देने के लिए 25 किसानों को 250 कीवी के पौधे और 60 काश्तकारों को टमाटर के 25,000 पौधे प्रदान किए गए। एनआईपीबी के निदेशक डॉ. आरसी भट्टाचार्य ने कहा कि नई तकनीक और हाइब्रिड बीजों के प्रयोग से पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि क्रांति लाई जा सकती है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आशीष गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपक सिंह बिष्ट और डॉ. शबाना बेगम ने मिट्टी के स्वास्थ्य, कीट नियंत्रण और टमाटर व कीवी की खेती में आने वाली बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
Trending Videos
कार्यक्रम में 75 किसानों को 300 उन्नत पौधे बांटे गए। वहीं नकदी फसल को बढ़ावा देने के लिए 25 किसानों को 250 कीवी के पौधे और 60 काश्तकारों को टमाटर के 25,000 पौधे प्रदान किए गए। एनआईपीबी के निदेशक डॉ. आरसी भट्टाचार्य ने कहा कि नई तकनीक और हाइब्रिड बीजों के प्रयोग से पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि क्रांति लाई जा सकती है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आशीष गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपक सिंह बिष्ट और डॉ. शबाना बेगम ने मिट्टी के स्वास्थ्य, कीट नियंत्रण और टमाटर व कीवी की खेती में आने वाली बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
