{"_id":"6974b72663c7b481610c0f41","slug":"a-15-lane-steel-girder-bridge-will-be-built-over-the-bhilangna-river-in-ghansali-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116972-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: घनसाली में भिलंगना नदी पर बनेगा डेढ़ लेन स्टील गार्डर पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: घनसाली में भिलंगना नदी पर बनेगा डेढ़ लेन स्टील गार्डर पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुल बनने से चारधाम यात्रियों के साथ क्षेत्र की जनता को मिलेगी यातायात की बेहतर सुविधा
नई टिहरी। चारधाम यात्रा को जोड़ने वाला घनसाली -चमियाला सड़क पर घनसाली बाजार के समीप डेढ़ लेन स्टील गार्डर नया पुल बनेगा। पुल के तैयार होने के बाद चारधाम यात्रा के साथ भिलंगना की जनता को यातायात की और बेहतर सुविधा मिलेगी।
घनसाली बाजार के हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना पुल चारधाम यात्रा के साथ भिलंगना ब्लॉक के बड़े क्षेत्र को जोड़ने का एक मात्र साधन है। चारधाम यात्रा के दौरान घनसाली ओर चमियाला क्षेत्र में वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण पुल के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे चारधाम यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विश्व बैंक के वित्तीय की मद्द से पुराने पुल के समीप ही लोक निर्माण विभाग घनसाली डेढ़ लाइन के नए पुल का निर्माण कार्य कर रहा है। पुराने की पुल की स्थिति जर्जर होने के कारण पुल पर वाहनों का आवागमन जोखिमभरा बना है। हालांकि कुछ साल पूर्व ही पुराने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसकी मरम्मत का कार्य किया गया था। नए पुल के तैयार होने होने के बाद जहां चारधाम यात्रा बिना जाम संचालित हो सकेगी।
वहीं बालगंगा तहसील की गौनगढ़, आरगढ़, बूढ़ाकेदार, बासर, केमर पट्टी सहित घुत्तु तथा दूरस्थ क्षेत्र गंगी और पिंसवाड़ के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। भिलंगना ब्लॉक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। आपदा के दौरान बड़े वाहनों की सहायता से राहत सामग्री के साथ अन्य जरूरी संसाधन समय पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने सहायक होगा। घनसाली और चमियाला बाजार के साथ क्षेत्र के लोग लंबे समय से घनसाली में नए पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। अगले वर्ष चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व पुल के तैयार होने की उम्मीद है।
भिलंगना नदी पर घनसाली में विश्व बैंक की मद्द से करीब सात करोड़ की लागत से डेढ़ लेन नये पुल का निर्माण किया जाना है। पुल के फाउंडेशन का काम शुरू कर दिया गया है। मार्च 2027 तक पुल निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली।
Trending Videos
नई टिहरी। चारधाम यात्रा को जोड़ने वाला घनसाली -चमियाला सड़क पर घनसाली बाजार के समीप डेढ़ लेन स्टील गार्डर नया पुल बनेगा। पुल के तैयार होने के बाद चारधाम यात्रा के साथ भिलंगना की जनता को यातायात की और बेहतर सुविधा मिलेगी।
घनसाली बाजार के हनुमान मंदिर के पास वर्षों पुराना पुल चारधाम यात्रा के साथ भिलंगना ब्लॉक के बड़े क्षेत्र को जोड़ने का एक मात्र साधन है। चारधाम यात्रा के दौरान घनसाली ओर चमियाला क्षेत्र में वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण पुल के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे चारधाम यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व बैंक के वित्तीय की मद्द से पुराने पुल के समीप ही लोक निर्माण विभाग घनसाली डेढ़ लाइन के नए पुल का निर्माण कार्य कर रहा है। पुराने की पुल की स्थिति जर्जर होने के कारण पुल पर वाहनों का आवागमन जोखिमभरा बना है। हालांकि कुछ साल पूर्व ही पुराने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसकी मरम्मत का कार्य किया गया था। नए पुल के तैयार होने होने के बाद जहां चारधाम यात्रा बिना जाम संचालित हो सकेगी।
वहीं बालगंगा तहसील की गौनगढ़, आरगढ़, बूढ़ाकेदार, बासर, केमर पट्टी सहित घुत्तु तथा दूरस्थ क्षेत्र गंगी और पिंसवाड़ के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। भिलंगना ब्लॉक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। आपदा के दौरान बड़े वाहनों की सहायता से राहत सामग्री के साथ अन्य जरूरी संसाधन समय पर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने सहायक होगा। घनसाली और चमियाला बाजार के साथ क्षेत्र के लोग लंबे समय से घनसाली में नए पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। अगले वर्ष चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व पुल के तैयार होने की उम्मीद है।
भिलंगना नदी पर घनसाली में विश्व बैंक की मद्द से करीब सात करोड़ की लागत से डेढ़ लेन नये पुल का निर्माण किया जाना है। पुल के फाउंडेशन का काम शुरू कर दिया गया है। मार्च 2027 तक पुल निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली।

कमेंट
कमेंट X