{"_id":"6974c3b66e83ce57a304f8ac","slug":"strong-winds-and-snowfall-have-damaged-power-lines-in-many-places-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-116990-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: तेज हवा और बर्फबारी से विद्युत लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: तेज हवा और बर्फबारी से विद्युत लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धनोल्टी, थत्यूड़ और भिलंगना में देर रात तक भी बहाल नहीं हुई बिजली
नई टिहरी। बर्फबारी के कारण विद्युत लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय सहित चंबा, धनोल्टी और थत्यूड़ आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शाम को हुई बर्फबारी के कारण ऊर्जा निगम के सामने लाइन जोड़ने की बड़ी चुनौती बन गई जिससे जिला मुख्यालय में 24 घंटे बाद आंशिक रूप से आपूर्ति बहाल हो पाई। बर्फबारी वाले अन्य क्षेत्रों की बिजली 24 जनवरी रात आठ बजे तक भी ठप रही।
वसंत पंचमी पर सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई थी। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह तेज हवा चलने और शाम को बर्फबारी के कारण कई पेड़ टूटने से विद्युत लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे यहां जिला मुख्यालय सहित धनोल्टी, थत्यूड़ और भिलंगना क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
बिजली गुल होने के कारण लोगों को मोबाइल फोन बंद हो गए। 23 जनवरी को शाम करीब साढ़े छह तक बर्फबारी होने के कारण ऊर्जा निगम साइट पर नहीं पहुंच पाया। जिससे रात भर लाइट गुल रही। 24 जनवरी को लाइन की मरम्मत करने में जुटे निगम कर्मचारी 24 घंटे से भी अधिक समय बाद शाम साढ़े पांच बजे के करीब चंबा और नई टिहरी में विद्युत आपूर्ति बहाल कर पाया। जबकि भिलंगना के दूरस्थ बर्फबारी वाले क्षेत्र मेड,मरवाड़ी, पिंस्वाड़ और गेंवाली आदि क्षेत्रों दूसरे दिन देर रात करीब आठ बजे तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी जिससे वहां लोगों के मोबाइल फाेन बंद हो गए। इससे दर्जनों गांव में मोबाइल संपर्क भी ठप हो गया।
23 जनवरी को सुबह से तेज हवा और उसके बाद शाम को बर्फबारी के कारण विद्युत लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। रात का समय होने के कारण फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए। 24 जनवरी को सुबह से ही लाइनमैन मजदूरों के साथ फॉल्ट ढूंढने लगे। इसका पता चलते ही मरम्मत कार्य भी शुरू किया गया। चंबा और नई टिहरी शाम पांच बजे मेन सप्लाई सुचारू कर दी गई थी लेकिन कुछ फॉल्ट आने के करण आपूर्ति बहाल करने में कुछ समय लग गया।
- अमित आनंद, ईई, ऊर्जा निगम नई टिहरी।
Trending Videos
नई टिहरी। बर्फबारी के कारण विद्युत लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से जिला मुख्यालय सहित चंबा, धनोल्टी और थत्यूड़ आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शाम को हुई बर्फबारी के कारण ऊर्जा निगम के सामने लाइन जोड़ने की बड़ी चुनौती बन गई जिससे जिला मुख्यालय में 24 घंटे बाद आंशिक रूप से आपूर्ति बहाल हो पाई। बर्फबारी वाले अन्य क्षेत्रों की बिजली 24 जनवरी रात आठ बजे तक भी ठप रही।
वसंत पंचमी पर सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई थी। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह तेज हवा चलने और शाम को बर्फबारी के कारण कई पेड़ टूटने से विद्युत लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे यहां जिला मुख्यालय सहित धनोल्टी, थत्यूड़ और भिलंगना क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली गुल होने के कारण लोगों को मोबाइल फोन बंद हो गए। 23 जनवरी को शाम करीब साढ़े छह तक बर्फबारी होने के कारण ऊर्जा निगम साइट पर नहीं पहुंच पाया। जिससे रात भर लाइट गुल रही। 24 जनवरी को लाइन की मरम्मत करने में जुटे निगम कर्मचारी 24 घंटे से भी अधिक समय बाद शाम साढ़े पांच बजे के करीब चंबा और नई टिहरी में विद्युत आपूर्ति बहाल कर पाया। जबकि भिलंगना के दूरस्थ बर्फबारी वाले क्षेत्र मेड,मरवाड़ी, पिंस्वाड़ और गेंवाली आदि क्षेत्रों दूसरे दिन देर रात करीब आठ बजे तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी जिससे वहां लोगों के मोबाइल फाेन बंद हो गए। इससे दर्जनों गांव में मोबाइल संपर्क भी ठप हो गया।
23 जनवरी को सुबह से तेज हवा और उसके बाद शाम को बर्फबारी के कारण विद्युत लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। रात का समय होने के कारण फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए। 24 जनवरी को सुबह से ही लाइनमैन मजदूरों के साथ फॉल्ट ढूंढने लगे। इसका पता चलते ही मरम्मत कार्य भी शुरू किया गया। चंबा और नई टिहरी शाम पांच बजे मेन सप्लाई सुचारू कर दी गई थी लेकिन कुछ फॉल्ट आने के करण आपूर्ति बहाल करने में कुछ समय लग गया।
- अमित आनंद, ईई, ऊर्जा निगम नई टिहरी।

कमेंट
कमेंट X