{"_id":"690a06ec63dbb7f67e0a11bf","slug":"alcohol-will-not-be-served-even-in-auspicious-functions-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-115546-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: मांगलिक कार्यों में भी नहीं परोसी जाएगी शराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: मांगलिक कार्यों में भी नहीं परोसी जाएगी शराब
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 04 Nov 2025 07:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खोलगढ़ और हलेथ गांव के लोगों ने लिया निर्णय
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया सर्वसम्मत से निर्णय
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक में ओण पट्टी का खोलगढ़ पल्ला और हलेथ गांव भी शराबबंदी मुहिम से जुड़ गया है। गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया है कि अब गांव में होने वाली शादी और चूड़ाकर्म संस्कार सहित किसी भी मांगलिक कार्य में शराब नहीं परोसी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि नशा मुक्त विवाह का उल्लंघन करने वाले परिवार पर 21 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और गांव का कोई भी व्यक्ति उस समारोह में शामिल नहीं होगा।
शादियों में शराब का प्रचलन बढ़ने से चिंतित ग्रामीण अब शराब बंदी मुहिम से जुड़ने लगे हैं। ओण पट्टी के खोलगढ़ पल्ला और हलेथ में हुई बैठक में विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव को देखते हुए सबको शराबबंदी आंदोलन में शामिल होना होगा।
ग्राम प्रधान आरती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि अब खोलगढ़ पल्ला और हलेथ गांव में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम जैसे विवाह, चूड़ाक्रम, जन्मदिन और शादी की सालगिरह आदि किसी भी मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शराब नहीं परोसी जाएगी। किसी समारोह में शराब परोसते हुए पाए जाने पर उस परिवार पर 21 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा और गांव का कोई भी परिवार उस समारोह में शामिल नहीं होगा।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना देवी, महिला मंगल अध्यक्ष सुरीला देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार, कविता देवी, सरोजनी देवी, प्रियंका देवी, मधुबाला देवी, पार्वती देवी, रजनी देवी, चमनी देवी, पूर्णा देवी माैजूद थे।
Trending Videos
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया सर्वसम्मत से निर्णय
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर ब्लॉक में ओण पट्टी का खोलगढ़ पल्ला और हलेथ गांव भी शराबबंदी मुहिम से जुड़ गया है। गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया है कि अब गांव में होने वाली शादी और चूड़ाकर्म संस्कार सहित किसी भी मांगलिक कार्य में शराब नहीं परोसी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि नशा मुक्त विवाह का उल्लंघन करने वाले परिवार पर 21 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और गांव का कोई भी व्यक्ति उस समारोह में शामिल नहीं होगा।
शादियों में शराब का प्रचलन बढ़ने से चिंतित ग्रामीण अब शराब बंदी मुहिम से जुड़ने लगे हैं। ओण पट्टी के खोलगढ़ पल्ला और हलेथ में हुई बैठक में विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव को देखते हुए सबको शराबबंदी आंदोलन में शामिल होना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान आरती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि अब खोलगढ़ पल्ला और हलेथ गांव में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम जैसे विवाह, चूड़ाक्रम, जन्मदिन और शादी की सालगिरह आदि किसी भी मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शराब नहीं परोसी जाएगी। किसी समारोह में शराब परोसते हुए पाए जाने पर उस परिवार पर 21 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा और गांव का कोई भी परिवार उस समारोह में शामिल नहीं होगा।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना देवी, महिला मंगल अध्यक्ष सुरीला देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार, कविता देवी, सरोजनी देवी, प्रियंका देवी, मधुबाला देवी, पार्वती देवी, रजनी देवी, चमनी देवी, पूर्णा देवी माैजूद थे।