{"_id":"69230e02346986758a0fcad0","slug":"dam-affected-people-threatened-to-blockade-the-ujvnl-office-tehri-news-c-50-1-nth1001-115887-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: बांध प्रभावितों ने यूजेवीएनएल कार्यालय पर दी तालाबंदी की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: बांध प्रभावितों ने यूजेवीएनएल कार्यालय पर दी तालाबंदी की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व डीसीबी अध्यक्ष ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को दिया समर्थन
नैनबाग (टिहरी)। लखवाड़ बांध प्रभावितों को पूर्व जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया। प्रभावितों ने चार दिसंबर को यूजेवीएनएल कार्यालय डाक पत्थर देहरादून में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
जौनपुर-जौनसार लखवाड़ बांध संघर्ष समिति के संयोजक महिपाल सजवाण, संदीप तोमर, महेंद्र पुंडीर ने कहा कि प्रभावित ग्रामीण विगत 31 दिनों से परिसंपत्तियों का भुगतान, बेरोजगार को रोजगार देने और परियोजना से हटाए गए कर्मियों की बहाली सहित 22 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रभावित ग्रामीणों में शासन-प्रशासन और परियोजना प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश बना है। उन्होंने टिहरी के पूर्व डीसीबी अध्यक्ष रमोला को मांग पत्र सौंपा। पूर्व अध्यक्ष रमोला ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि चार दिसंबर से पूर्व उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वे यूजेवीएनएल कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। धरना देने वालों में राकेश राणा, प्रेम रावत, आनंद तोमर, सुरेश रावत, मुकेश तोमर, खजान सिंह, स्वरूप चौहान, शूरवीर चौहान, राम सिंह रावत, आकाश पंवार, जयपाल राणा, गोविंद चौहान, सतीश तोमर, स्वरूप सिंह चौहान, जगत लाल डोगरा, नितेश, राजू, नीटू आदि शामिल थे।
Trending Videos
नैनबाग (टिहरी)। लखवाड़ बांध प्रभावितों को पूर्व जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया। प्रभावितों ने चार दिसंबर को यूजेवीएनएल कार्यालय डाक पत्थर देहरादून में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
जौनपुर-जौनसार लखवाड़ बांध संघर्ष समिति के संयोजक महिपाल सजवाण, संदीप तोमर, महेंद्र पुंडीर ने कहा कि प्रभावित ग्रामीण विगत 31 दिनों से परिसंपत्तियों का भुगतान, बेरोजगार को रोजगार देने और परियोजना से हटाए गए कर्मियों की बहाली सहित 22 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं लेकिन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावित ग्रामीणों में शासन-प्रशासन और परियोजना प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश बना है। उन्होंने टिहरी के पूर्व डीसीबी अध्यक्ष रमोला को मांग पत्र सौंपा। पूर्व अध्यक्ष रमोला ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि चार दिसंबर से पूर्व उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वे यूजेवीएनएल कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। धरना देने वालों में राकेश राणा, प्रेम रावत, आनंद तोमर, सुरेश रावत, मुकेश तोमर, खजान सिंह, स्वरूप चौहान, शूरवीर चौहान, राम सिंह रावत, आकाश पंवार, जयपाल राणा, गोविंद चौहान, सतीश तोमर, स्वरूप सिंह चौहान, जगत लाल डोगरा, नितेश, राजू, नीटू आदि शामिल थे।