{"_id":"692448ac697f0d3d37031264","slug":"debris-on-the-chamba-dharasu-highway-has-become-a-problem-and-two-months-later-it-hasnt-been-cleared-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115892-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: चंबा-धरासू हाईवे पर मलबा बना मुसीबत, दो माह बाद भी नहीं हुई सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: चंबा-धरासू हाईवे पर मलबा बना मुसीबत, दो माह बाद भी नहीं हुई सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
कंडीसौड़ चंबा-धरासू हाईवे पर मलबा और बोल्डर गिरने से संकरी हुई सड़क। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
चंबा-धरासू हाईवे पर मलबा बना मुसीबत, दो माह बाद भी नहीं हुई सफाई
कंडीसौड़ (टिहरी)। चंबा-धरासू हाईवे पर भूस्खलन से गिरा मलबा अभी तक नहीं हटाए जाने से सड़क संकरी बनी हुई है और वाहनों की आवाजाही में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। अगस्त–सितंबर की बारिश के दौरान पहाड़ों से गिरे मलबे को बीआरओ दो माह बाद भी पूरी तरह साफ नहीं कर पाया है।
हाईवे पर स्यांसू, कोटीगाड़ और ढिक्यारा के पास सबसे अधिक मलबा सड़क किनारे जमा है, जिससे वाहनों को पास देते समय मुश्किल हो रही है। उड़ती धूल राहगीरों और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। वहीं पनियाली के पास भूस्खलन की वजह से सड़क के ऊपर लगा बिजली का पोल हाईवे की ओर झुका हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य सुनील जुयाल, ग्राम प्रधान सुमन सिंह गुसाई, व्यापार सभा अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार और पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष लाखीराम उनियाल ने बीआरओ से हाईवे पर जमा मलबा शीघ्र हटाने और धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने की मांग की है।
इनका क्या है कहना
चंबा-धरासू हाईवे पर बरसात में जहां-जहां भी मलबा गिरा है उसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिन स्थानों पर आपदा से हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है उन स्थानों पर मरम्मत कार्य करने की जिम्मेदारी संबंधित कपंनियों को दिया गया है।
-भारत डोबरियाल, अवर अभियंता बीआरओ
Trending Videos
कंडीसौड़ (टिहरी)। चंबा-धरासू हाईवे पर भूस्खलन से गिरा मलबा अभी तक नहीं हटाए जाने से सड़क संकरी बनी हुई है और वाहनों की आवाजाही में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। अगस्त–सितंबर की बारिश के दौरान पहाड़ों से गिरे मलबे को बीआरओ दो माह बाद भी पूरी तरह साफ नहीं कर पाया है।
हाईवे पर स्यांसू, कोटीगाड़ और ढिक्यारा के पास सबसे अधिक मलबा सड़क किनारे जमा है, जिससे वाहनों को पास देते समय मुश्किल हो रही है। उड़ती धूल राहगीरों और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। वहीं पनियाली के पास भूस्खलन की वजह से सड़क के ऊपर लगा बिजली का पोल हाईवे की ओर झुका हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य सुनील जुयाल, ग्राम प्रधान सुमन सिंह गुसाई, व्यापार सभा अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार और पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष लाखीराम उनियाल ने बीआरओ से हाईवे पर जमा मलबा शीघ्र हटाने और धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने की मांग की है।
इनका क्या है कहना
चंबा-धरासू हाईवे पर बरसात में जहां-जहां भी मलबा गिरा है उसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिन स्थानों पर आपदा से हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है उन स्थानों पर मरम्मत कार्य करने की जिम्मेदारी संबंधित कपंनियों को दिया गया है।
-भारत डोबरियाल, अवर अभियंता बीआरओ