{"_id":"69245abe3aacd86b2100a970","slug":"the-dugadda-bangshil-motorway-is-in-a-dilapidated-condition-and-villagers-express-their-anger-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-115900-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: दुगड्डा-बंगशील मोटर मार्ग खस्ताहाल,ग्रामीणों ने जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: दुगड्डा-बंगशील मोटर मार्ग खस्ताहाल,ग्रामीणों ने जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ साल से डामरीकरण अधर में
दुगड्डा-बंगशील मोटर मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और मलबा पसरा होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का डामरीकरण न होने पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।
पूर्व प्रधान महावीर राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल, प्रेम सिंह राणा, कमल किशोर नौटियाल, लाखी सिंह परमार, विक्रम सिंह परमार और भगत सिंह रावत ने बताया कि यह मार्ग नागटिब्बा और देवलसारी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का मुख्य मार्ग है, जिस पर रोजाना अनेक वाहन चलते हैं। खराब सड़क के कारण दुपहिया वाहनों का फिसलना आम हो गया है, जबकि संकरे पड़ चुके हिस्से दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में लोनिवि थत्यूड़ के सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से धनराशि मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
दुगड्डा-बंगशील मोटर मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और मलबा पसरा होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का डामरीकरण न होने पर क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।
पूर्व प्रधान महावीर राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल, प्रेम सिंह राणा, कमल किशोर नौटियाल, लाखी सिंह परमार, विक्रम सिंह परमार और भगत सिंह रावत ने बताया कि यह मार्ग नागटिब्बा और देवलसारी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का मुख्य मार्ग है, जिस पर रोजाना अनेक वाहन चलते हैं। खराब सड़क के कारण दुपहिया वाहनों का फिसलना आम हो गया है, जबकि संकरे पड़ चुके हिस्से दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में लोनिवि थत्यूड़ के सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से धनराशि मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।