{"_id":"69230e5f483dc5056a08a472","slug":"x-ray-service-restored-at-chaund-lambgaon-hospital-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115884-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: चौंड लंबगांव अस्पताल में एक्सरे सेवा हुई बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: चौंड लंबगांव अस्पताल में एक्सरे सेवा हुई बहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सरे कराने अब नहीं जाना पड़ेगा 65 किमी दूर बौराड़ी
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को राहत भरी खबर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) में एक बाद एक्सरे सेवा फिर से बहाल हो गई है। प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को एक्सरे कराने के लिए अब 65 किमी दूर जिला अस्पताल बौराड़ी का रुख नहीं करना पड़ेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आने से एक्सरे नहीं हो पा रहे थे जिससे प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को एक्सरे कराने के लिए लगभग 65 किमी दूर जिला अस्पताल बौराड़ी आना पड़ रहा था। प्रतापनगर, लंबगांव से बौराड़ी एक्सरे कराने पहुंचने के लिए लोगों को बस, टैक्सी का किराया का अनावश्यक आर्थिक बोझ वहन करना पड़ रहा था।
आने और जाने में पांच-छह घंटे लग रहे थे। एक्सरे सेवा बहाल करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े लोगों ने कई दिनों तक अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन भी किया था। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) में एक्सरे सेवा बहाल हो गई है।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को राहत भरी खबर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) में एक बाद एक्सरे सेवा फिर से बहाल हो गई है। प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को एक्सरे कराने के लिए अब 65 किमी दूर जिला अस्पताल बौराड़ी का रुख नहीं करना पड़ेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आने से एक्सरे नहीं हो पा रहे थे जिससे प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को एक्सरे कराने के लिए लगभग 65 किमी दूर जिला अस्पताल बौराड़ी आना पड़ रहा था। प्रतापनगर, लंबगांव से बौराड़ी एक्सरे कराने पहुंचने के लिए लोगों को बस, टैक्सी का किराया का अनावश्यक आर्थिक बोझ वहन करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आने और जाने में पांच-छह घंटे लग रहे थे। एक्सरे सेवा बहाल करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े लोगों ने कई दिनों तक अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन भी किया था। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड (लंबगांव) में एक्सरे सेवा बहाल हो गई है।