{"_id":"6947e67b0efbf964640e2cd4","slug":"panchayat-representatives-angered-by-the-sale-of-alcohol-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116389-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: शराब की बिक्री होने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: शराब की बिक्री होने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम और एसएसपी से शराब की बिक्री रोकने को अभियान चलाने की लगाई गुहार
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि मुखर हो उठे हैं। अवैध शराब की बढ़ती बिक्री पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा आक्रोश जताया। इस संबंध में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।
लिखवार गांव में रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि शराब की बिक्री के विरोध में महिला मंगल दल कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शराब की बिक्री रुक नहीं पा रहा है। इसका सबसे बुरा प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ रहा है।
जिला प्रशासन से शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाने की मांग की गई। शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में प्रधान कृपाल सिंह राणा, सुरेश रावत, जयवीर सजवाण, नीलकंठ व्यास, चिंतामणि पैन्यूली, चंद्रशेखर पैन्यूली, खुशहाल सिंह नेगी, लक्ष्मी रावत, दिनेश जोशी, बीडीसी सदस्य बबीता पैन्यूली, गीता देवी, रविंद्र कुमार, रजनी रावत, प्रियंका पंवार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि मुखर हो उठे हैं। अवैध शराब की बढ़ती बिक्री पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा आक्रोश जताया। इस संबंध में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।
लिखवार गांव में रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि शराब की बिक्री के विरोध में महिला मंगल दल कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शराब की बिक्री रुक नहीं पा रहा है। इसका सबसे बुरा प्रभाव युवा वर्ग पर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन से शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाने की मांग की गई। शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में प्रधान कृपाल सिंह राणा, सुरेश रावत, जयवीर सजवाण, नीलकंठ व्यास, चिंतामणि पैन्यूली, चंद्रशेखर पैन्यूली, खुशहाल सिंह नेगी, लक्ष्मी रावत, दिनेश जोशी, बीडीसी सदस्य बबीता पैन्यूली, गीता देवी, रविंद्र कुमार, रजनी रावत, प्रियंका पंवार आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X