{"_id":"686baaf53115ea766902aff2","slug":"people-are-troubled-due-to-non-operation-of-garbage-vehicle-tehri-news-c-50-1-nth1001-113471-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 07 Jul 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन

बाजार व ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर लगे हैं ढेर
थत्यूड़ (टिहरी)। ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क के समीप कूड़े का ढेर लगे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
ब्लॉक कॉलोनी व थत्यूड़ बाजार में कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। कूड़ा वाहन संचालित नहीं होने से ब्लॉक काॅलोनी में रहने वाले लोग ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क के किनारे ही कूड़ फेंक रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, कुलवीर रावत, रमेश रावत का कहना कि कई दिनों कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से बाजार से कूड़ा नहीं उठाए जाने से लोग परेशान हैं। व्यापारियों ने कूड़ा वाहन संचालन की मांग की है।
बीडीओ अर्जुन रावत का कहना है कि कूड़ा संचालन वाहन की बैटरी खराब होने के कारण वाहन का संचालन नहीं हो पा रहा है। वाहन के लिए नई बैटरी मंगवाई गई है। बैटरी आने पर वाहन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क से आज मंगलवार तक कूड़ा हटाया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क के समीप कूड़े का ढेर लगे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
ब्लॉक कॉलोनी व थत्यूड़ बाजार में कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। कूड़ा वाहन संचालित नहीं होने से ब्लॉक काॅलोनी में रहने वाले लोग ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क के किनारे ही कूड़ फेंक रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, कुलवीर रावत, रमेश रावत का कहना कि कई दिनों कूड़ा वाहन का संचालन नहीं होने से बाजार से कूड़ा नहीं उठाए जाने से लोग परेशान हैं। व्यापारियों ने कूड़ा वाहन संचालन की मांग की है।
बीडीओ अर्जुन रावत का कहना है कि कूड़ा संचालन वाहन की बैटरी खराब होने के कारण वाहन का संचालन नहीं हो पा रहा है। वाहन के लिए नई बैटरी मंगवाई गई है। बैटरी आने पर वाहन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क से आज मंगलवार तक कूड़ा हटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X