{"_id":"686bc9dde36c33fb7e0f500e","slug":"the-soil-dumped-in-the-stream-reached-j-block-from-anchal-dare-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-113479-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: गदेरे में डाली मिट्टी आंचल डेयर से जे ब्लॉक तक पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: गदेरे में डाली मिट्टी आंचल डेयर से जे ब्लॉक तक पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन

नई टिहरी आंचल डेयरी में सड़क पर फैला हुआ निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का मलबा। संवाद
निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का मलबा बना हुआ है मुसीबत
सड़क पर मलबा जमा होने से यातायात हो रहा है बाधित, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
नई टिहरी। आंचल डेयरी के पास निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का मलबा मुसीबत बन गया है। गदेरे में डाली गई मिट्टी बारिश से बहकर आंचल डेयरी से जे ब्लॉक तक पहुंच रहा है। सड़क पर मलबा जमा होने के कारण यातायात बाधित होने के साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
सोमवार सुबह करीब दो घंटे जमकर बारिश हुई। इससे निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का गदेरे में डंप किया गया मलबा बहकर एच ब्लॉक में आंचल डेयरी रोड पर जमा होकर जे ब्लॉक तक पहुंच गया। इससे पूरी सड़क मिट्टी और पानी से भर गई। इससे पहले हुई बारिश में भी गदेरे का मलबा सड़क पर फैल गया था। केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था से शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया है।
वहीं बारिश से बौराड़ी स्टेडियम में फिर से पानी भर गया है। युवा कल्याण विभाग भी बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है। नगर के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान रहे। तेज बारिश के कारण बने हालात को देखने के लिए विधायक किशोर उपाध्याय ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
सड़क पर मलबा जमा होने से यातायात हो रहा है बाधित, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
नई टिहरी। आंचल डेयरी के पास निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का मलबा मुसीबत बन गया है। गदेरे में डाली गई मिट्टी बारिश से बहकर आंचल डेयरी से जे ब्लॉक तक पहुंच रहा है। सड़क पर मलबा जमा होने के कारण यातायात बाधित होने के साथ ही लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
सोमवार सुबह करीब दो घंटे जमकर बारिश हुई। इससे निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का गदेरे में डंप किया गया मलबा बहकर एच ब्लॉक में आंचल डेयरी रोड पर जमा होकर जे ब्लॉक तक पहुंच गया। इससे पूरी सड़क मिट्टी और पानी से भर गई। इससे पहले हुई बारिश में भी गदेरे का मलबा सड़क पर फैल गया था। केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की कार्यदायी संस्था से शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बारिश से बौराड़ी स्टेडियम में फिर से पानी भर गया है। युवा कल्याण विभाग भी बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है। नगर के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान रहे। तेज बारिश के कारण बने हालात को देखने के लिए विधायक किशोर उपाध्याय ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X