{"_id":"686bab83a3c5814f7e0fef4e","slug":"demand-to-keep-guest-teachers-free-from-panchayat-elections-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-113470-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: अतिथि शिक्षकों को पंचायत चुनाव से मुक्त रखने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: अतिथि शिक्षकों को पंचायत चुनाव से मुक्त रखने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 07 Jul 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन

नई टिहरी। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय देने और पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को सामूहिक बीमा जैसी सुविधा भी प्राप्त नहीं है। ऐसे में उन्हें चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखा जाना चाहिए।
अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि विभाग अतिथि शिक्षकों को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन नहीं दे रहा है, जबकि जून की छुट्टियों में उनसे ऑन लाइन शिक्षण कार्य कराया गया। कई अतिथि शिक्षकों को अभी तक मई से मानदेय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक कॉलेज में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्वाचन में उन्हें चतुर्थ श्रेणी की ड्यूटी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा भट्ट, सुमन भट्ट, दीपा बिष्ट, अमित कुमार और अखिलेश गौड़ आदि शामिल थे। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि विभाग अतिथि शिक्षकों को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन नहीं दे रहा है, जबकि जून की छुट्टियों में उनसे ऑन लाइन शिक्षण कार्य कराया गया। कई अतिथि शिक्षकों को अभी तक मई से मानदेय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक कॉलेज में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्वाचन में उन्हें चतुर्थ श्रेणी की ड्यूटी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा भट्ट, सुमन भट्ट, दीपा बिष्ट, अमित कुमार और अखिलेश गौड़ आदि शामिल थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X