{"_id":"686bc7bd391dd7521d0e293e","slug":"debris-entered-courtyard-and-fields-due-to-heavy-rain-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-113478-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: भारी बारिश से आंगन व खेतों में घुसा मलबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: भारी बारिश से आंगन व खेतों में घुसा मलबा
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन

मांदरा गांव में फिर सक्रिय हुआ भूस्खलन जोन, पेयजल लाइन भी हुई क्षतिग्रस्त
मलबा घुसने से धान की फसल हुई बरबाद
चमियाला (टिहरी)। बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मांदरा में भूस्खलन की समस्या बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर भूस्खलन जोन फिर से सक्रिय हो गया। सड़क का पानी मलबे के साथ खेतों व घरों के आंगन में घुस गया। मलबे से धान की फसल भी बरबाद हो गई है। दो पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मांदरा गांव के पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, दीपक रतूड़ी, वासुदेव थपलियाल ने बताया कि बारिश से छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर भूस्खलन जोन फिर से सक्रिय हो गया। गांव के ऊपर छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर पिछले साल से लगातार भूस्खलन हो रहा है। सोमवार सुबह हुई बारिश से सड़क और धारकोट केपार्स गांव का पूरा पानी मांदरा गांव की तरफ आ गया।
मलबे से दिनेश प्रसाद, राजेंद्र नौटियाल का शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गया। तीन अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए। पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। दो पाइप लाइन भी आपदा की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर गांव का भूगर्भीय सर्वे कर पुनर्वास करने की मांग की है। छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर केपार्स गांव के पास सभी नालों को खुलाने, पैदल संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनों की मरम्मत, खेतों का मुआवजा देने और मलबा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, राजस्व उप निरीक्षक संदीप, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता सुनील नौटियाल मांदरा गांव पहुंचे। आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। तहसीलदार पंवार ने बताया कि सड़क की बंद नालियों को खोल दिया गया है। नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
मलबा घुसने से धान की फसल हुई बरबाद
चमियाला (टिहरी)। बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मांदरा में भूस्खलन की समस्या बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर भूस्खलन जोन फिर से सक्रिय हो गया। सड़क का पानी मलबे के साथ खेतों व घरों के आंगन में घुस गया। मलबे से धान की फसल भी बरबाद हो गई है। दो पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मांदरा गांव के पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, दीपक रतूड़ी, वासुदेव थपलियाल ने बताया कि बारिश से छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर भूस्खलन जोन फिर से सक्रिय हो गया। गांव के ऊपर छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर पिछले साल से लगातार भूस्खलन हो रहा है। सोमवार सुबह हुई बारिश से सड़क और धारकोट केपार्स गांव का पूरा पानी मांदरा गांव की तरफ आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलबे से दिनेश प्रसाद, राजेंद्र नौटियाल का शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गया। तीन अन्य मकान भी खतरे की जद में आ गए। पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। दो पाइप लाइन भी आपदा की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर गांव का भूगर्भीय सर्वे कर पुनर्वास करने की मांग की है। छतियारा-खवाडा मोटर मार्ग पर केपार्स गांव के पास सभी नालों को खुलाने, पैदल संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनों की मरम्मत, खेतों का मुआवजा देने और मलबा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, राजस्व उप निरीक्षक संदीप, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता सुनील नौटियाल मांदरा गांव पहुंचे। आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। तहसीलदार पंवार ने बताया कि सड़क की बंद नालियों को खोल दिया गया है। नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।
कमेंट
कमेंट X