{"_id":"6978bcbf762766a92f065c7a","slug":"women-village-heads-have-taken-the-lead-in-the-fight-against-drug-abuse-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-117021-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: महिला प्रधानों ने नशे के खिलाफ उठाया बीड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: महिला प्रधानों ने नशे के खिलाफ उठाया बीड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 27 Jan 2026 06:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिलंगना के जसपुर गांव में किसी सार्वजनिक कार्य में अब नहीं परोसी जाएगी शराब
घनसाली (टिहरी)। विवाह समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब का प्रचलन बढ़ने से परेशान जसपुर की महिलाओं ने भी गांव में नशे पर प्रतिबंध लगाने का बीड़ा उठाया है। प्रधान कुसुमलता और महिला मंगल दल की अध्यक्ष मीनाक्षी देवी ने गांव में बैठक आयोजित कर शराबबंदी प्रस्ताव पारित कराया है जिससे अब जसपुर गांव में भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब नहीं परोसी जा सकेगी।
भिलंगना ब्लॉक में आरगढ़ पट्टी के ग्राम पंचायत जसपुर में आयोजित पंचायत में महिलाओं ने गांव में शराबबंदी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। प्रधान ने कहा कि शादी समारोह की मेहंदी रस्म और अन्य कार्यक्रमों में शराब पीने-पिलाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है जिससे गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
पंचायत में तय किया गया कि जो व्यक्ति गांव में आयोजित समारोह में शराब परोसेगा और कोई गाली-गलौज करते हुए पकड़ा गया तो उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि पुरुष प्रधान समाज में लगातार बढ़ रहे शराब के प्रकोप को मिटाने के लिए महिलाओं को मुखरता से आगे आना होगा। बैठक में ग्राम प्रधान और महिला मंगल दल अध्यक्ष सहित ललिता देवी, प्रकाशी देवी, सरोजनी देवी, अनिता देवी और गुड्डी आदि मौजूद थे।
कटखेत और धरवाल गांव में भी शराब की गई प्रतिबंधित
संवाद न्यूज एजेंसी
कंडीसौड़(टिहरी)। थौलधार ब्लॉक में नगुण पट्टी के ग्राम पंचायत कटखेत में भी शराब को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम प्रधान राधाकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब पराेसने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
प्रधान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि गांव में आयोजित किसी भी मांगलिक कार्य में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में मौजूद पुरुषों ने भी इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए शराबबंदी के निर्णय का समर्थन किया है। बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया कि अगर कोई पंचायत के फैसले के विपरीत किसी भी सार्वजनिक कार्य में शराब परोसता है तो उस 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
पंचायत के फैसले की निगरानी के लिए महिला मंगल दल का गठन किया गया है जिसमें गोदांवरी देवी को अध्यक्ष और गुड्डी देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बबीता देवी को सचिव, मंजू देवी कोषाध्यक्ष, मंत्री अंकिता देवी, इंद्रा देवी, आशा देवी, कमली देवी, संगीता देवी को सदस्य बनाया गया।
बैठक में गंगा प्रसाद जोशी, मदनलाल जोशी, विजयपाल नेगी, धर्म सिंह नेगी, अमोद कुमार और प्रताप सिंह पंवार आदि मौजूद थे। उधर थौलधार ब्लॉक के धरवाल गांव में भी शादी समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रधान सुमेरी बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि गांव में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में कोई शराब नहीं परोसेगा। बैठक में प्रताप सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह सजवाण, विक्रम सिंह बिष्ट, सुमेर सिंह पंवार, डालिमा देवी, अजुध्या देवी, मंजु देवी, हीरा देवी, सुनील बिष्ट और राहुल बिष्ट आदि मौजूद थे।
Trending Videos
घनसाली (टिहरी)। विवाह समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब का प्रचलन बढ़ने से परेशान जसपुर की महिलाओं ने भी गांव में नशे पर प्रतिबंध लगाने का बीड़ा उठाया है। प्रधान कुसुमलता और महिला मंगल दल की अध्यक्ष मीनाक्षी देवी ने गांव में बैठक आयोजित कर शराबबंदी प्रस्ताव पारित कराया है जिससे अब जसपुर गांव में भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब नहीं परोसी जा सकेगी।
भिलंगना ब्लॉक में आरगढ़ पट्टी के ग्राम पंचायत जसपुर में आयोजित पंचायत में महिलाओं ने गांव में शराबबंदी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। प्रधान ने कहा कि शादी समारोह की मेहंदी रस्म और अन्य कार्यक्रमों में शराब पीने-पिलाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है जिससे गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत में तय किया गया कि जो व्यक्ति गांव में आयोजित समारोह में शराब परोसेगा और कोई गाली-गलौज करते हुए पकड़ा गया तो उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि पुरुष प्रधान समाज में लगातार बढ़ रहे शराब के प्रकोप को मिटाने के लिए महिलाओं को मुखरता से आगे आना होगा। बैठक में ग्राम प्रधान और महिला मंगल दल अध्यक्ष सहित ललिता देवी, प्रकाशी देवी, सरोजनी देवी, अनिता देवी और गुड्डी आदि मौजूद थे।
कटखेत और धरवाल गांव में भी शराब की गई प्रतिबंधित
संवाद न्यूज एजेंसी
कंडीसौड़(टिहरी)। थौलधार ब्लॉक में नगुण पट्टी के ग्राम पंचायत कटखेत में भी शराब को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम प्रधान राधाकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब पराेसने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
प्रधान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि गांव में आयोजित किसी भी मांगलिक कार्य में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में मौजूद पुरुषों ने भी इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए शराबबंदी के निर्णय का समर्थन किया है। बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया कि अगर कोई पंचायत के फैसले के विपरीत किसी भी सार्वजनिक कार्य में शराब परोसता है तो उस 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
पंचायत के फैसले की निगरानी के लिए महिला मंगल दल का गठन किया गया है जिसमें गोदांवरी देवी को अध्यक्ष और गुड्डी देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बबीता देवी को सचिव, मंजू देवी कोषाध्यक्ष, मंत्री अंकिता देवी, इंद्रा देवी, आशा देवी, कमली देवी, संगीता देवी को सदस्य बनाया गया।
बैठक में गंगा प्रसाद जोशी, मदनलाल जोशी, विजयपाल नेगी, धर्म सिंह नेगी, अमोद कुमार और प्रताप सिंह पंवार आदि मौजूद थे। उधर थौलधार ब्लॉक के धरवाल गांव में भी शादी समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शराब प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रधान सुमेरी बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि गांव में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में कोई शराब नहीं परोसेगा। बैठक में प्रताप सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह सजवाण, विक्रम सिंह बिष्ट, सुमेर सिंह पंवार, डालिमा देवी, अजुध्या देवी, मंजु देवी, हीरा देवी, सुनील बिष्ट और राहुल बिष्ट आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X