{"_id":"696d3cca060391fcfb06a71f","slug":"76-teachers-are-under-the-scope-of-adjustment-process-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-138060-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: समायोजन प्रक्रिया के दायरे में 76 शिक्षक-शिक्षिकाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: समायोजन प्रक्रिया के दायरे में 76 शिक्षक-शिक्षिकाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। शिक्षा विभाग ने मानक से अधिक जमे शिक्षकों का समायोजन दूसरे विकास खंडों में कर दिया है। काशीपुर समेत जिले के 76 शिक्षकों की काउंसलिंग कर दूसरे ब्लॉकों में तैनाती लेने के निर्देश दिए गए हैं।
एक माह पूर्व विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक जमे होने पर विकास खंड स्तर पर समायोजन प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी। काशीपुर में छह शिक्षिकाओं का समायोजन काशीपुर के विद्यालयों में किया जा चुका है।
जिला स्तरीय समायोजन को लेकर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने जिले के विकास खंडों को पत्र भेज निर्देश जारी कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि ब्लॉक में समायोजन होने के बाद भी अभी विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक जमे हुए हैं। इस कारण से जिला स्तर पर समायोजन करने को कहा था।
इसमें दूसरे विकास खंडों में शिक्षकों का समायोजन किया जाना है। इसके दायरे में जिले के 76 शिक्षक आ रहे थे लेकिन यह प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ पा रही थी। चार जनवरी को अमर उजाला ने एक जगह जमे शिक्षकों को जाना पड़ेगा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर 16 जनवरी को डीईओ बेसिक कार्यालय चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग की गई है। इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में काशीपुर के 16 शिक्षक-शिक्षिकाएं आए हैं।
वर्जन
16 जनवरी को जिला स्तरीय समायोजन प्रक्रिया को लेकर काउंसलिंग हो गई है। काशीपुर में 15 विद्यालयों के 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं का समायोजन किया गया है।
-धीरेंद्र कुमार साहू, खंड शिक्षाधिकारी काशीपुर
Trending Videos
एक माह पूर्व विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक जमे होने पर विकास खंड स्तर पर समायोजन प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी। काशीपुर में छह शिक्षिकाओं का समायोजन काशीपुर के विद्यालयों में किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला स्तरीय समायोजन को लेकर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने जिले के विकास खंडों को पत्र भेज निर्देश जारी कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि ब्लॉक में समायोजन होने के बाद भी अभी विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक जमे हुए हैं। इस कारण से जिला स्तर पर समायोजन करने को कहा था।
इसमें दूसरे विकास खंडों में शिक्षकों का समायोजन किया जाना है। इसके दायरे में जिले के 76 शिक्षक आ रहे थे लेकिन यह प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ पा रही थी। चार जनवरी को अमर उजाला ने एक जगह जमे शिक्षकों को जाना पड़ेगा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर 16 जनवरी को डीईओ बेसिक कार्यालय चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग की गई है। इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में काशीपुर के 16 शिक्षक-शिक्षिकाएं आए हैं।
वर्जन
16 जनवरी को जिला स्तरीय समायोजन प्रक्रिया को लेकर काउंसलिंग हो गई है। काशीपुर में 15 विद्यालयों के 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं का समायोजन किया गया है।
-धीरेंद्र कुमार साहू, खंड शिक्षाधिकारी काशीपुर

कमेंट
कमेंट X