{"_id":"696ddd0954706f39a203b5a2","slug":"a-man-with-a-rs-25-000-reward-on-his-head-who-had-been-on-the-run-for-13-years-has-been-arrested-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudrapur News: घर में घुसकर लूटपाट करने वाला 25 हजार का इनामी 13 साल बाद गिफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudrapur News: घर में घुसकर लूटपाट करने वाला 25 हजार का इनामी 13 साल बाद गिफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधमसिंह नगर
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
सितारगंज पुलिस ने 2013 की लूटपाट और हमले के मामले में 13 साल से फरार 25 हजार के इनामी अभियुक्त शब्बीर उर्फ सुहेल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सितारगंज पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त घर में घुसकर लूटपाट और सिर पर डंडे से हमला कर फरार चल था। इस मामले में चार अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
Trending Videos
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 16 फरवरी 2013 को थाना से सितारगंज क्षेत्र में बदमाशों ने वार्ड नंबर छह नहरपार सितारगंज निवासी गणेश सिंह के घर में घुसकर परिवार को डरा धमकाकर अलमारी से सोने के जेवर व नगदी लूट ली थी। पत्नी के सिर में डंडे से वार कर चोट पहुंचाई। इस मामले में तनवीर उर्फ राजीव उर्फ राजेश उर्फ सपेरा निवासी सिलई थाना जहानाबाद पीलीभीत उप्र, नफीस उर्फ समीर उर्फ राज निवासी डेरा गडवागंज डुडवारा जनपद एटा उप्र, शाकिर निवासी डेरा नसीरपुर भवानीपुर, जिला बदांयू व भूरा उर्फ कम्मू कलन्दर निवासी नई बस्ती नहरपार सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया था जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ था जबकि अभियुक्त शब्बीर उर्फ सुहेल निवासी डेरा डुडवारा, एटा, उत्तरप्रदेश घटना के बाद से फरार था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। 18 दिसंबर की सितारगंज और नानकमत्ता पुलिस ने सब्बीर उर्फ सुहेल को अमरोहा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट
कमेंट X