{"_id":"696de5633f45c8b4f30f969f","slug":"an-investigation-has-been-launched-into-the-land-dispute-at-the-direction-of-the-sdm-in-bajpur-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bajpur News: विधायक के बेटे पर जमीन हड़पने के आरोप, एसडीएम के निर्देश पर जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bajpur News: विधायक के बेटे पर जमीन हड़पने के आरोप, एसडीएम के निर्देश पर जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के बेटे समेत रिश्तेदारों पर एसडीएम के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है।
बाजपुर में जमीन की जांच पड़ताल करती चकबंदी विभाग टीम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के बेटे सहित अन्य रिश्तेदारों पर जमीन हड़पने के आरोपों की एसडीएम के निर्देश पर जांच शुरू हो गई। रविवार को चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर हदबंदी करने के लिए पड़ताल की।
Trending Videos
बीते शनिवार को मोहल्ला रामभवन निवासी मुकुल गोयल ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा को शिकायती पत्र देकर कहा था कि चार जनवरी को मुंडिया पिस्तौर स्थित उसके प्लाॅट पर गदरपुर विधायक के बेटे और अन्य रिश्तेदार पहुंचे और सामान भरने लगे। रोकने पर गाली-गलाैज और जान से मारने की धमकी दी। वहीं पीड़ित मुकुल गोयल ने रविवार शाम कोतवाल नरेश चौहान को जमीनी मामले में तहरीर सौंपी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ खुद को भाग्यविधाता समझने वाले लोग ऐसे आरोप लगवा रहे हैं। ऐसे कई और मामले सामने आ सकते हैं। मेरे खिलाफ इस तरह के जितने भी मामले आ रहे हैं। मैं उनकी सीबीआई से जांच कराने की मांग करता हूं। इस संबंध में पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुका हूं। - अरविंद पांडेय, विधायक गदरपुर

कमेंट
कमेंट X