{"_id":"696de83d57fa3b67cc0f712f","slug":"the-sit-team-reached-paiga-village-and-recorded-the-statements-of-the-family-members-again-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुखवंत आत्महत्या प्रकरण : एसआईटी ने गांव पैगा पहुंचकर परिजनों के दोबारा बयान दर्ज किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुखवंत आत्महत्या प्रकरण : एसआईटी ने गांव पैगा पहुंचकर परिजनों के दोबारा बयान दर्ज किए
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच में एसआईटी टीम ने गांव पैगा पहुंचकर मृतक के परिजनों के विस्तृत बयान दोबारा दर्ज किए।
काशीपुर के ग्राम पैगा में मृतक किसान सुखवंत के घर आने वालों को नाम रजिस्टर में दर्ज करते तैनात दूसरे जनपद की फोर्स।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी की टीम मृतक के घर ग्राम पैगा पहुंची। चंपावत के एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोबारा परिजनों के अलग-अलग विस्तृत बयान दर्ज किए। इस दौरान किसी को भी परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। इससे पहले शनिवार को भी टीम ने परिवार के हर सदस्य का बयान दर्ज किया था।
Trending Videos
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए रविवार की सुबह 11 बजे एसआईटी टीम का काफिला जैसे ही गांव पहुंचा लोगों में हलचल मच गई। एसपी चंपावत अजय गणपति, सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, इंस्पेक्टर दीवान सिंह बिष्ट, चंपावत एसआई मनीष खत्री मृतक सुखवंत के घर पहुंचे। परिजनों से घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू पर सवाल किए और यह जानने का प्रयास किया कि सुखवंत सिंह किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बीते शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे टीम के साथ काठगोदाम पहुंचे थे और होटल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए थे। इसके बाद काशीपुर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए थे। सुखवंत सिंह ने 10-11 जनवरी की देर रात नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

कमेंट
कमेंट X