{"_id":"697bb13f95435f4f320fd7dd","slug":"85-mva-transformers-will-be-12-mega-volt-amperes-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-138541-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: 8.5 एमवीए के ट्रांसफार्मर होंगे 12 मेगा वोल्ट एम्पियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: 8.5 एमवीए के ट्रांसफार्मर होंगे 12 मेगा वोल्ट एम्पियर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। गर्मियों से निपटने के लिए ऊर्जा निगम ने सर्दियों में तैयारी शुरू कर दी है। काशीपुर के बिजलीघरों को अपडेट किया जा रहा है जिससे गर्मियों में लोड बढ़ने पर स्थिति को संभाला जा सके।
काशीपुर में नौ बिजलीघर है। इनमें 8.5 मेगा वोल्ट एम्पियर (एमबीए) के ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनके ओवरलोड होने से बार-बार ट्रिपिंग होती है और बिजली जाने पर उपभोक्ताओं को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। ऊर्जा निगम की ओर से भी बिजलीघरों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है। सभी बिजलीघरों में लगे 8.5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 12 एमवीए का किया जा रहा है।
एसडीओ महक मिश्रा ने बताया कि अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने से ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी। बिजली ट्रिपिंग नहीं होगी और फाल्ट से भी निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यवस्था की सहूलियत मिलेगी। ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया गया है।
Trending Videos
काशीपुर में नौ बिजलीघर है। इनमें 8.5 मेगा वोल्ट एम्पियर (एमबीए) के ट्रांसफार्मर लगे हैं जिनके ओवरलोड होने से बार-बार ट्रिपिंग होती है और बिजली जाने पर उपभोक्ताओं को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। ऊर्जा निगम की ओर से भी बिजलीघरों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है। सभी बिजलीघरों में लगे 8.5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 12 एमवीए का किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओ महक मिश्रा ने बताया कि अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने से ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी। बिजली ट्रिपिंग नहीं होगी और फाल्ट से भी निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यवस्था की सहूलियत मिलेगी। ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया गया है।

कमेंट
कमेंट X