{"_id":"695432681253688bc80ddcec","slug":"four-crore-rupees-to-repair-damaged-roads-of-kashipur-bajpur-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-137165-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: काशीपुर-बाजपुर की क्षतिग्रस्त सड़कों को चार करोड़ का मरहम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: काशीपुर-बाजपुर की क्षतिग्रस्त सड़कों को चार करोड़ का मरहम
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। करीब चार करोड़ की लागत से बाजपुर और काशीपुर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त 4.5 किमी लंबी सड़कों की कायाकल्प होगी। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने और ठंड कम पड़ने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
लंबे समय से काशीपुर-बाजपुर विधानसभाओं में ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी लोगों को बरसात में होती है। इसका संज्ञान लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इन सड़कों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने राज्य योजना के तहत बाजपुर में करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाली 3.15 किमी लंबी सड़क की मंजूरी दी है।
इसमें बाजपुर में भौना बिराहा मोटर मार्ग के किमी छह से रेहटा सिंहाली के किमी तीन तक करीब 28 लाख से 700 मीटर मार्ग का निर्माण होना है। साथ ही, बरखेड़ा पांडे से कनकपुर तक करीब 63.73 लाख से करीब एक किमी मार्ग का निर्माण होना है। इसके अलावा, महुआखेड़ा गंज के रजपुरा रानी चापट में परमानंदपुर मुख्य मार्ग से चापट तक करीब एक करोड़ से 1.250 किमी की सड़क बननी है।
वहीं, काशीपुर में भी करीब दो करोड़ की लागत से दो किमी लंबी सड़के बनेगी। इसमें गुलड़िया-काशीपुर, ग्राम कुंआखेड़ा में विजन वैली स्कूल से हरदीप के घर तक पुन: निर्माण, ग्राम चांदपुर में सैनिक कॉलोनी के बाग से शिव मंदिर तक इंटरलॉकिंग कार्य होना है।
-- -- -- -
वर्जन
दो विधानसभाओं में करीब चार करोड़ की लागत से साढ़े चार किमी ग्रामीण सड़कों की शासन से स्वीकृति मिली है। निविदा प्रक्रिया के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। - विवेक सक्सेना, अधिशासी अभियंता, लोनिवि काशीपुर
Trending Videos
लंबे समय से काशीपुर-बाजपुर विधानसभाओं में ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी लोगों को बरसात में होती है। इसका संज्ञान लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इन सड़कों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने राज्य योजना के तहत बाजपुर में करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाली 3.15 किमी लंबी सड़क की मंजूरी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें बाजपुर में भौना बिराहा मोटर मार्ग के किमी छह से रेहटा सिंहाली के किमी तीन तक करीब 28 लाख से 700 मीटर मार्ग का निर्माण होना है। साथ ही, बरखेड़ा पांडे से कनकपुर तक करीब 63.73 लाख से करीब एक किमी मार्ग का निर्माण होना है। इसके अलावा, महुआखेड़ा गंज के रजपुरा रानी चापट में परमानंदपुर मुख्य मार्ग से चापट तक करीब एक करोड़ से 1.250 किमी की सड़क बननी है।
वहीं, काशीपुर में भी करीब दो करोड़ की लागत से दो किमी लंबी सड़के बनेगी। इसमें गुलड़िया-काशीपुर, ग्राम कुंआखेड़ा में विजन वैली स्कूल से हरदीप के घर तक पुन: निर्माण, ग्राम चांदपुर में सैनिक कॉलोनी के बाग से शिव मंदिर तक इंटरलॉकिंग कार्य होना है।
वर्जन
दो विधानसभाओं में करीब चार करोड़ की लागत से साढ़े चार किमी ग्रामीण सड़कों की शासन से स्वीकृति मिली है। निविदा प्रक्रिया के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। - विवेक सक्सेना, अधिशासी अभियंता, लोनिवि काशीपुर

कमेंट
कमेंट X