{"_id":"6954ca2aa057fc54b4089d50","slug":"young-man-has-accused-a-factory-owner-and-his-colleagues-of-murdering-his-father-in-kashipur-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: गार्ड हत्याकांड... गांव के युवक पर घूमी पुलिस के शक की सुई, हत्या करने का संदेह जताते हुए तलाश शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: गार्ड हत्याकांड... गांव के युवक पर घूमी पुलिस के शक की सुई, हत्या करने का संदेह जताते हुए तलाश शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधमसिंह नगर
Published by: गायत्री जोशी
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
काशीपुर में एक युवक ने फैक्टरी मालिक और उसके सहकर्मियों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गार्ड के गांव निवासी युवक पर हत्या करने का संदेह जताते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
काशीपुर में एक युवक ने फैक्टरी मालिक और उसके सहकर्मियों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गार्ड के गांव निवासी युवक पर हत्या करने का संदेह जताते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
यूपी के जिला बुलंदशहर ग्राम सैदपुरा, औरंगाबाद निवासी रिंकू कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह ने बीते दिन आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी थी। इसमें बताया कि उसके पिता कर्मवीर सिंह (48) पुत्र रंजीत सिंह कुछ दिन पूर्व गांव के ही निवासी अपरान्त (22) पुत्र योगेंद्र सिंह के साथ तोशा इंटरनेशनल प्रा. लि. महुआखेड़ा गंज पैगा में कार्य करने के लिए आए थे। रिंकू ने बताया कि बीती 28 दिसंबर को धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे सूचना दी कि तुम्हारे पिता का शव तोशा इंटरनेशनल प्रा.लि. महुआखेड़ा गंज पैगा के गेट पर पड़ा है। तब सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दिया था।मृतक गार्ड के बेटे रिंकू ने फैक्टरी मालिक व उनके सहकर्मियों व उसके पिता के साथ आए अपरान्त पर रंजिशन हत्या करने का संदेह जताया है। वहीं पुलिस ने भी अपना जांच की सुई अपरान्त की ओर घुमा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्याकांड की जांच कर रहे आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि इसकी मुख्य वजह रिंकू का फोन रिसीव न करना और एक मोबाइल फोन फैक्टरी में छोड़कर गायब हो जाना संदेह के दायरे में आ गया है। पुलिस एक-दो दिन में घटनाक्रम का खुलासा कर देगी।

कमेंट
कमेंट X