{"_id":"69463a560c2a331e260fb6f5","slug":"man-disappeared-after-leaving-notes-in-the-tempo-in-rudrapur-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: मुझे पीटा गया...आत्महत्या करने जा रहा हूं, टेंपो में नोट छोड़कर गायब हुआ युवक; परिजन परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: मुझे पीटा गया...आत्महत्या करने जा रहा हूं, टेंपो में नोट छोड़कर गायब हुआ युवक; परिजन परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:25 AM IST
सार
डिबडिबा गांव निवासी टेंपो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों का आरोप है कि एक टेंपो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटा। पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरप्रदेश से सटे डिबडिबा गांव निवासी टेंपो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों का आरोप है कि एक टेंपो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटा। पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई नहीं हुई। इस पर बेटा घर के बाहर टेंपो में एक नोट लिखकर गया है जिसमें लिखा है कि पुलिस ने पीटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा है।
Trending Videos
डिबडिबा सोढ़ी कॉलोनी बिलासपुर रामपुर निवासी रमेश चंद मिश्रा परिजनों के साथ रंपुरा चौकी पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि उनका बेटा पुनीत कुमार मिश्रा दिनेशपुर-रुद्रपुर रूट पर टेंपो चलाता था। 14 दिसंबर को संजयनगर खेड़ा निवासी टेंपो चालक ने रंजिशन साथियों के साथ उनके बेटे को पीटा। जहां से भागकर उसने अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे वह परेशान था।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 दिसंबर की शाम घर से दवा लेने की बात कहते हुए गया लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचा। घर के बाहर टेंपो में एक नोट मिला था जिसमें उसने आरोपियों पर कार्रवाई न होने व आत्महत्या करने जा रहा हूं की बात लिखी थी। रमेश चंद मिश्रा ने पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
परिजनों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर शिकायत की है। युवक की तलाश शुरू कर दी है। -प्रशांत कुमार, सीओ सिटी

कमेंट
कमेंट X