{"_id":"6945a964e392bebe110125e2","slug":"anger-erupts-over-the-growing-drug-trade-in-khatima-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112554-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: खटीमा में बढ़ रहे नशे के धंधे पर भड़का आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: खटीमा में बढ़ रहे नशे के धंधे पर भड़का आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। खटीमा क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के धंधे से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विधायक भुवन कापड़ी ने शुक्रवार को पुलिस को ज्ञापन सौंपकर तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
खटीमा कोतवाली में सीओ को संबोधित ज्ञापन कोतवाल विजेंद्र शाह को सौंपते हुए विधायक कापड़ी ने कहा कि नशे के बढ़ते धंधे से युवा पीड़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नशे के आदी युवा अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। कहा कि क्षेत्र में नशे का धंधा बढ़ने से आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इधर, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने थाना झनकईया, झनकट चौकी, 17 मील चौकी, लोहियाहेड चौकी और चकरपुर चौकी में भी ज्ञापन देकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहां पर रेखा सोनकर, नरेंद्र आर्य, पंकज टम्टा, नीरज कन्याल, रोहित शर्मा, अरफात अंसारी, फइम अंसारी, अनिल कुमार, जगदीश चंद, रवि चंद, जरीफ सिद्दीकी आदि थे।
Trending Videos
खटीमा कोतवाली में सीओ को संबोधित ज्ञापन कोतवाल विजेंद्र शाह को सौंपते हुए विधायक कापड़ी ने कहा कि नशे के बढ़ते धंधे से युवा पीड़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नशे के आदी युवा अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। कहा कि क्षेत्र में नशे का धंधा बढ़ने से आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने थाना झनकईया, झनकट चौकी, 17 मील चौकी, लोहियाहेड चौकी और चकरपुर चौकी में भी ज्ञापन देकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहां पर रेखा सोनकर, नरेंद्र आर्य, पंकज टम्टा, नीरज कन्याल, रोहित शर्मा, अरफात अंसारी, फइम अंसारी, अनिल कुमार, जगदीश चंद, रवि चंद, जरीफ सिद्दीकी आदि थे।

कमेंट
कमेंट X