{"_id":"6945a8d2fb544b3ddd03f439","slug":"cheques-deposited-in-the-bank-with-fake-signature-of-bdo-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-134544-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में जमा किए चेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में जमा किए चेक
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सितारगंज। खंड विकास कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक ने बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर चार चेक बैंक में जमा कराए थे। इस संबंध में बीडीओ ने उर्दू अनुवादक से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उसने कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया।
शुक्रवार को दोबारा उर्दू अनुवादक ने खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक ने बीडीओ को फोन कर बताया कि अलग हस्ताक्षर प्रतीत होने के कारण चेक स्वीकार नहीं किया गया।
जब शाखा प्रबंधक ने बीडीओ से चेक की पुष्टि कराने की बात कही तो आरोपी चेक और डेबिट अथॉरिटी लेकर वापस चला गया। इससे शक और भी गहरा गया।
Trending Videos
शुक्रवार को दोबारा उर्दू अनुवादक ने खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य के फर्जी हस्ताक्षर कर चेक इंडियन ओवरसीज बैंक में जमा करने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक ने बीडीओ को फोन कर बताया कि अलग हस्ताक्षर प्रतीत होने के कारण चेक स्वीकार नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब शाखा प्रबंधक ने बीडीओ से चेक की पुष्टि कराने की बात कही तो आरोपी चेक और डेबिट अथॉरिटी लेकर वापस चला गया। इससे शक और भी गहरा गया।

कमेंट
कमेंट X