{"_id":"6945a88ef09cec1ae106e1f2","slug":"now-kisan-bazaar-will-be-built-on-moradabad-road-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-136634-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: अब मुरादाबाद रोड पर बनेगा किसान बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: अब मुरादाबाद रोड पर बनेगा किसान बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। पहले जसपुर रोड पर मंडी की ओर से किसान बाजार बनाया जा रहा था लेकिन दूर होने की वजह से अब मुरादाबाद रोड पर बनाया जा रहा है। मुरादाबाद रोड से लगे मंडी समिति परिसर में दुकानें बनाने का काम शुरू हो चुका है।
मंडी समिति के सचिव योगेश तिवारी ने बताया कि पहले काशीपुर के जसपुर रोड पर किसान बाजार बनाना प्रस्तावित था। किसान बाजार के लिए जब भूमि का चयन किया तो वहां किसानों के पहुंच काफी दूर लग रही थी। अब तक किसान बाजार को मुरादाबाद रोड से लगे मंडी समिति परिसर में दुकानें बनाकर किसान बाजार बनाया जा रहा है। किसान बाजार के लिए काम शुरू हो चुका है। करीब 10 से 15 दुकानें यहां पर बनाई जा रही हैं।
इस बाजार में किसानों को जैविक बीजों, उर्वरकों और अन्य आवश्यक सामग्रियां मिलेंगी। किसानों को खेती के लिए आधुनिक ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी भी उपलब्ध कराने की योजना है। किसानों को बाजार में सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकेगी। यहां बाजार भाव के कम मूल्य पर ग्राहकों को उनकी जरूरत का सामान मिल सकेगा।
Trending Videos
मंडी समिति के सचिव योगेश तिवारी ने बताया कि पहले काशीपुर के जसपुर रोड पर किसान बाजार बनाना प्रस्तावित था। किसान बाजार के लिए जब भूमि का चयन किया तो वहां किसानों के पहुंच काफी दूर लग रही थी। अब तक किसान बाजार को मुरादाबाद रोड से लगे मंडी समिति परिसर में दुकानें बनाकर किसान बाजार बनाया जा रहा है। किसान बाजार के लिए काम शुरू हो चुका है। करीब 10 से 15 दुकानें यहां पर बनाई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बाजार में किसानों को जैविक बीजों, उर्वरकों और अन्य आवश्यक सामग्रियां मिलेंगी। किसानों को खेती के लिए आधुनिक ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी भी उपलब्ध कराने की योजना है। किसानों को बाजार में सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकेगी। यहां बाजार भाव के कम मूल्य पर ग्राहकों को उनकी जरूरत का सामान मिल सकेगा।

कमेंट
कमेंट X