Uk: नववर्ष पर घरों में दुबकने को मजबूर करेगी कड़ाके की ठंड, अभी चार दिन चलेगी ठंडी हवा
उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के लिए बने कम हवा के दबाव से बादलों ने मैदानी क्षेत्रों का रुख कर लिया है। इससे तराई में अगले तीन-चार दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
विस्तार
उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के लिए बने कम हवा के दबाव से बादलों ने मैदानी क्षेत्रों का रुख कर लिया है। इससे तराई में अगले तीन-चार दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
जीबी पंत कृषि व प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एएस नैन ने बताया कि ला-नीना का प्रभाव शुरू हो गया है। जिसके चलते भारत में इस बार सर्दी सामान्य से अधिक पड़ेगी और जनवरी में पारा लुढ़ककर एक डिग्री तक पहुंच सकता है। बताया कि अमूमन ठंड शुरू होते ही तीन-चार विक्षोभ सक्रिय होते थे, जो उत्तराखंड में बारिश का सबब बनते थे।
उन्होंने कहा कि इस बार लगभग पूरा दिसंबर खत्म होने को है लेकिन एक भी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है। इसका प्रभाव चार-पांच जनवरी तक जारी रहेगा। इससे उत्तराखंड में शीतलहर चलती रहेगी और नववर्ष पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी और लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस समय की बारिश फसलों के लिए वरदान
डाॅ. नैन ने बताया कि इस समय की बारिश रबी फसलों सहित सब्जी फसलों के लिए भी वरदान साबित होती है। इससे जहां मृदा में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होती है, वहीं कीड़ों के प्रकोप से भी किसी हद तक निजात मिल जाती है। अधिक बारिश सभी फसलों के लिए नुकसानदेह साबित होती है।

कमेंट
कमेंट X