{"_id":"697bb3bcde3ebd786c03f084","slug":"two-brothers-from-bareilly-along-with-a-friend-committed-robbery-in-kichha-one-arrested-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-136413-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बरेली के दो भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर किच्छा में की थी लूटपाट, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बरेली के दो भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर किच्छा में की थी लूटपाट, एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रुद्रपुर। पुलिस ने किच्छा में छह दिन पहले परिवार को तमंचे बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले एक अभियुक्त इस्लाम निवासी ग्राम लोहार नगला, थाना फतेहगंज, पश्चिमी, बरेली (उत्तरप्रदेश) को तिराहा भोजीपुरा बरेली से तमंचे और लूट के सामान के साथ बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने भाई अबरार और दोस्त शकील साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और तमंचे के बल पर पहले लूट को अंजाम दिया। पुलिस इस्लाम को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
बृहस्पतिवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम बरा, पुलभट्टा निवासी नरेश कुमार ने 22 जनवरी को पुलिस को बताया था कि तीन लुटेरे आधी रात को उनके घर में घुसे और तमंचे के बल पर लूटपाट किया।
अभियुक्त 87 हजार नकद, जेवर और दो मोबाइल फोन लूटकर ले गए। इसी मामले में ग्राम बरी निवासी शिव कुमार पाल उर्फ प्रसव ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के संभावित स्थानों पर दबिश दी और इस्लाम को गिरफ्तार किया पुलिस अभियुक्त अबरार और शकील की तलाश कर रही है।
-- -- -- -
ये माल हुआ बरामद
एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक मोबाइल, बैग, 26500 रुपये।
बृहस्पतिवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम बरा, पुलभट्टा निवासी नरेश कुमार ने 22 जनवरी को पुलिस को बताया था कि तीन लुटेरे आधी रात को उनके घर में घुसे और तमंचे के बल पर लूटपाट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियुक्त 87 हजार नकद, जेवर और दो मोबाइल फोन लूटकर ले गए। इसी मामले में ग्राम बरी निवासी शिव कुमार पाल उर्फ प्रसव ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के संभावित स्थानों पर दबिश दी और इस्लाम को गिरफ्तार किया पुलिस अभियुक्त अबरार और शकील की तलाश कर रही है।
ये माल हुआ बरामद
एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक मोबाइल, बैग, 26500 रुपये।

कमेंट
कमेंट X