{"_id":"696d3c7f894170719e012875","slug":"work-on-making-11-recharge-softs-stalled-due-to-lack-of-budget-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-138056-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: बजट अभाव में रुका 11 रिचार्ज साफ्ट बनाने का कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: बजट अभाव में रुका 11 रिचार्ज साफ्ट बनाने का कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। पानी का गिरता जलस्तर चिंता का सबब बनता जा रहा है। इससे भविष्य में गंभीर पेयजल संकट के आसार हैं। बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए काशीपुर में 11 रिचार्ज साफ्ट बनाए जाने हैं लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला। हालांकि काशीपुर में पहले ही 22 रिचार्ज साफ्ट बने हैं फिर भी स्थिति सुधारने के लिए नए रिचार्ज साफ्ट बनाए जा रहे हैं।लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे रिचार्ज साफ्ट से बरसात के पानी को संरक्षित कर भू जलस्तर को बढ़ाया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे एक रिचार्ज साफ्ट में 52 लाख लीटर पानी रिचार्ज हो सकेगा। विभाग की ओर से 50 से 55 मीटर तक बोरिंग कर पाइप डाले जाएंगे। पानी साफ करने के लिए फिल्टर लगेंगे। काशीपुर में बरसात के समय जलभराव की स्थिति रहती है और इसी पानी को भू जलस्तर में सुधारने की कवायद चल रही है। काशीपुर में पहले से 22 रिचार्ज साफ्ट बने हैं। इनके अलावा 11 अन्य रिचार्ज साफ्ट बनाए जाने हैं।
कोट
काशीपुर में रामलीला ग्राउंड में एक, उदयराज कॉलेज में तीन, गन्ना विकास में एक, सदाशिव स्कूल में एक, कृषि विज्ञान केंद्र में एक, डिग्री कॉलेज में दो और पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक रिचार्ज साफ्ट बनाया जाएगा। बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - गजेंद्र पाल, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग
Trending Videos
कोट
काशीपुर में रामलीला ग्राउंड में एक, उदयराज कॉलेज में तीन, गन्ना विकास में एक, सदाशिव स्कूल में एक, कृषि विज्ञान केंद्र में एक, डिग्री कॉलेज में दो और पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक रिचार्ज साफ्ट बनाया जाएगा। बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - गजेंद्र पाल, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X