{"_id":"696554e6a76429541809c908","slug":"wrestlers-proved-their-talent-by-lifting-weights-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-137798-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पहलवानों ने भार उठाकर प्रतिभा का मनवाया लोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पहलवानों ने भार उठाकर प्रतिभा का मनवाया लोहा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की दो दिनी राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गई। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को स्टेडियम में दूसरे दिन महिला वर्ग यूथ 53 किग्रा में मोनिका पाल, खुशबू, 58 किग्रा में कोमल, निहारिका पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। 63 किग्रा यूथ महिला में किट्टू, जूनियर में दीपांशी पहले स्थान पर रहीं। 63 सीनियर महिला वर्ग में प्रीति पहले और प्रियांशी दूसरे स्थान पर रहीं। 69 किग्रा यूथ गर्ल्स में शीतल और जूनियर में सुमैया नायब ने पहला स्थान पाया। 69 किग्रा सीनियर में श्रेया राणा प्रथम, किरन द्वितीय स्थान पर रहीं।
77 किग्रा यूथ में रिमझिम प्रथम, कशिश द्वितीय स्थान पर रहीं। 86 किग्रा में किरन, 86 किग्रा से अधिक में कामिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष 60 किग्रा सीनियर में अंशुल प्रथम, हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। 71 किग्रा यूथ में गुरबख्श सिंह, हिमांशु, 65 किग्रा सीनियर में कन्हैया सैनी, शुभम, 79 किग्रा में पवन, नवीन, 88 किग्रा में शानेआलम, मोहित और 110 किग्रा में विवेक कुमार व विवेक पांडे पहले, दूसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर एसोसिएशन महासचिव राजीव चौधरी, मदन ठाकुर, मंगतराम गुप्ता, बिट्टू राजपूत, जाकिर अली, सूरज जोशी, संदीप सिंह, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को स्टेडियम में दूसरे दिन महिला वर्ग यूथ 53 किग्रा में मोनिका पाल, खुशबू, 58 किग्रा में कोमल, निहारिका पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। 63 किग्रा यूथ महिला में किट्टू, जूनियर में दीपांशी पहले स्थान पर रहीं। 63 सीनियर महिला वर्ग में प्रीति पहले और प्रियांशी दूसरे स्थान पर रहीं। 69 किग्रा यूथ गर्ल्स में शीतल और जूनियर में सुमैया नायब ने पहला स्थान पाया। 69 किग्रा सीनियर में श्रेया राणा प्रथम, किरन द्वितीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
77 किग्रा यूथ में रिमझिम प्रथम, कशिश द्वितीय स्थान पर रहीं। 86 किग्रा में किरन, 86 किग्रा से अधिक में कामिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष 60 किग्रा सीनियर में अंशुल प्रथम, हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। 71 किग्रा यूथ में गुरबख्श सिंह, हिमांशु, 65 किग्रा सीनियर में कन्हैया सैनी, शुभम, 79 किग्रा में पवन, नवीन, 88 किग्रा में शानेआलम, मोहित और 110 किग्रा में विवेक कुमार व विवेक पांडे पहले, दूसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर एसोसिएशन महासचिव राजीव चौधरी, मदन ठाकुर, मंगतराम गुप्ता, बिट्टू राजपूत, जाकिर अली, सूरज जोशी, संदीप सिंह, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।